- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Zarina Wahab; Aditya Pancholi’s Wife Interview To Dainik Bhaskar; Speaks On Sushant Singh’s Rajput Death Kangana Ranaut
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 मिनट पहलेलेखक: राजेश गाबा
एक्ट्रेस जरीना वहाब होटल जहांनुमा में इंटरव्यू के दाैरान।
- एक्ट्रेस जरीना वहाब से दैनिक भास्कर की खास बातचीत
- खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने भोपाल आईं जरीना
जानी-मानी अभिनेत्री, सूरज पंचोली की मां और आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब सोमवार को खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए भोपाल आईं। इस मौके पर दैनिक भास्कर से अपने करियर, बेटे सूरज पंचोली पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर लगे आरोप और अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की। हालांकि कंगना रनौत के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली।
उन्होंने बताया कि बचपन से फिल्मों का शौक था। पहले भरतनाट्यम सीखती थी। तभी न्यूज पेपर में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे का एड निकला। इस तरह घरवालों को मनाकर मैंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे से कोर्स करने के बाद मुंबई आ गई। मैं जहां पेईंग गेस्ट थी। वहां से मेहबूब स्टूडियो बहुत पास था। तब मुझे किसी ने बताया कि वहां देवआनंद साहब शूट कर रहे हैं। आप उनसे मिलिए। वो एक फिल्म बना रहे थे। इश्क-इश्क। जिसमें जीनत अमान की पांच बहनें है। इस तरह मुझे उस फिल्म में रोल मिला। इस तरह मेरी जर्नी शुरू हुई। उसके बाद मुझे इंडस्ट्री में पहचान मिली ‘चितचोर’ फिल्म से।
पहले के डायरेक्टर की आंखों में होते थे कैमरे
यकीन कीजिए जब मैं फोटो लेकर देव साहब के पास गई थी तो उन्होंने फोटो नहीं देखी। उन्होंने कहा कि मैंने आपको देख लिया है। मैं यह गर्व से कह सकती हूं कि उस जमाने के डायरेक्टर्स की आंखों में कैमरा हुआ करता था। थोड़ा बहुत ऑडिशन लिया जाता था। आज ऑडिशन लेने का तरीका ही बदल गया है। फोटो, पोर्टफोलियो दिखाना पड़ता है। पहले एक रोल के लिए 4 लड़कियां होती थी, लेकिन आज रोल के लिए हजार लड़कियां आ जाती हैं। आज कॉम्पिटशन बहुत ज्यादा है।
सूरज और सुशांत सिंह की मौत पर लगे आरोप पर सूरज की मां जरीना वहाब ने कहा-
जिस बच्चे ने आज तक मुझसे ऊंची आवाज में बात नहीं की उसके ऊपर इतने संगीन इल्जाम लगाए। सोशल मीडिया पर इंसान वहीं बिलीव करता है जो देखता है। असली बात तो कोई जानने की कोशिश नहीं करता। जबकि मेरा बेटा सुशांत से दो या तीन बार पार्टी में मिला है। वो उसे ज्यादा जानता भी नहीं है। दिशा से वो कभी मिला नहीं, लेकिन फिर भी लोग खामखा पीछे पड़े रहे। जिस आदमी ने उनका नाम सुशांत से जोड़कर सोशल मीडिया पर लिखा था, बाद में उसने माफी मांगी मैंने तो ऐसे ही लिख दिया था। मुझे नहीं पता था कि लिखने के बाद इतना पॉपुलर हो जाऊंगा। उसे नहीं पता उससे किसी की जिंदगी और रेपुटेशन पर कितना गहरा प्रभाव पड़ता है। हालांकि कंगना रनौत और आदित्य पंचोली मामले पर उन्होंने बात करने से मना कर दिया।
आदित्य दिल के बुरे नहीं, लोगों ने अफवाह फैलाई की वो गुस्सैल हैं
फिल्म और टीवी में मैं लगातार सक्रिय हूं तो इस क्रेडिट आदित्य पंचोली और मेरे बच्चों को जाता है। जो हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते हैं। आदित्य की छवि को लोगों ने गुस्सैल बता दिया। लोग उन्हें गुस्सेवाला समझते हैं। मेरे पहचान के लोग अक्सर पूछते हैं कि कैसे रहती हो आप। मेरा मानना है आदमी है अति हो जाए तो कभी गुस्सा आ जाता है। इस बात को लोगों ने बढ़ावा दे दिया। 32 साल से मैं उनके साथ हूं। अगर वो मेरे साथ अच्छे से नहीं रहते तो कैसे मैं इतना लंबा वक्त उनके साथ बिता पाती। मेरा उनके साथ रहना इस बात कर उदाहरण है कि वो नेकदिल इंसान है। दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। लोगों ने उनकी छवि को खराब करने के लिए अफवाह फैला रखी है।
मुलायम सिंह यादव की बायोपिक में निभाया उनकी मां का किरदार
मेरी एक फिल्म जल्द रिलीज हो रही है। जो समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर बनी बायोपिक है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर बन रही इस फिल्म का नाम ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ है। इसमें मैंने मुलायम सिंह यादव की मां का रोल निभाया है।
फौजी की जिंदगी पर बनी सेटेलाइट शंकर जरुर देखें
सूरज की अभी दो फिल्म आई हैं। इन दिनों जी-5 ‘सेटेलाइट शंकर’ आई है। यह फिल्म हम सबको जरुर देखनी चाहिए। यह फौजी की जिंदगी की कहानी है। मैं इसलिए नहीं कह रही है कि सूरज ने फिल्म में काम किया है। बल्कि इसलिए कि फिल्म अपने आप में बहुत कुछ कहती है।