- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal Lokayukta Caught Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Deputy General Manager For Taking Bribe
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रितेश को ब्यावरा स्थित ऑफिस से ड्यूटी के दौरान रिश्वत लेते लोकायुक्त भोपाल की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा। टीम को उसके घर पर मिनी बार भी मिला।
- ब्यावरा ऑफिस में पकड़ा गया, भोपाल स्थित घर पर भी सर्चिंग की गई
भोपाल लोकायुक्त की टीम ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ब्यावरा के उप महाप्रबंधक को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम ने अधिकारी के पास से रिश्वत के 10 हजार रुपए भी जब्त किए हैं। वे हर फाइल के 5 हजार रुपए फिक्स लेते थे। टीम ने एक साथ ब्यावरा और भोपाल में कार्रवाई की। घर से काफी मात्रा में कागजात भी जब्त किए गए हैं।

टीम को छापे के दौरान घर पर कांच और लाइटिंग का काम बड़ी मात्रा में मिला।
SP लोकायुक्त भोपाल मनु व्यास ने बताया कि 36 साल के रितेश श्रीवास्तव पिता एनके वर्मा 173 प्रीमियम ऑर्चिड पीपुल्स मॉल के पीछे भोपाल में रहते हैं। मूलत: बनारस निवासी रितेश संभाग मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ब्यावरा जिला राजगढ़ में उप महाप्रबंधक (संचालन एवं संधारण) के पद पर हैं।

टीम ने ब्यावरा के साथ ही भोपाल में रितेश के घर पर छापा मारा।
उसने ब्यावरा निवासी बिजली के ठेकेदार सुरेंद्र गुर्जर से योजना के तहत किसानों के ट्रांसफार्मर लगाने के लिए रिश्वत मांगी थी। उनसे हर फाइल के 5 हजार रुपए तय किए थे। सत्यापन के दौरान ही रितेश 15 हजार रुपए ले चुका था। सुरेंद्र ने इसकी शिकायत 17 दिसंबर को की थी। लोकायुक्त की टीम ने जांच के बाद सोमवार को ब्यावरा स्थित ऑफिस से रितेश को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। इसके साथ ही उसके भोपाल स्थित घर पर भी छापा मारा गया। टीम ने बड़ी मात्रा में कागजात जब्त किए।
घर में मिनी बार तक मिला
पुलिस की टीम को भोपाल स्थित रितेश के मकान में मिनी बार मिला। इसके अलावा पूरे घर में एसी लगे हुए थे। घर पर चारों तरफ कांच और लाइटिंग लगी मिली। टीम ने रितेश के घर से फाइलों और कागजात को जब्त किया है। बताया जाता है कि रितेश हर फाइल पर कम से कम 5 हजार रुपए चार्ज करता था।