मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ‘ममता’ को कहा ‘निर्ममता’, बंगाल को कंगाल करने का आरोप… 

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ‘ममता’ को कहा ‘निर्ममता’, बंगाल को कंगाल करने का आरोप… 


पश्चिम बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश के राजनीतिक हवाला कैश कांड पर कहा-सीएम ने कह दिया है कानून अपना काम करेगा

भोपाल.पश्चिम बंगाल में सत्ता के लिए चल रहे संग्राम के बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) ने वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta banerjee) पर तंज कसा. उन्होंने ममता को निर्ममता कहा और उन पर बंगाल को कंगाल करने का आरोप लगाया. नरोत्तम मिश्रा हाल ही में बंगाल का दौरा करके लौटे हैं. इसलिए लगातार वह बंगाल की सरकार को घेर रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के ताज़ा सियासी माहौल पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ममता ने बंगाल को कंगाल कर दिया है. आज बंगाल को देख कर पीड़ा होती है. लेकिन जनता निर्ममता की विदाई तय कर रही है. आगामी चुनाव में वहां भाजपा की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा इसके संकेत भी जनता ने दे दिए हैं. लगातार बीजेपी नेताओं की रैलियों और सभाओं में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

प्रदेश में रहने वाले बंगालियों से भी कर चुके अपील
नरोत्तम मिश्रा प्रदेश में रहने वाले बंगाली समाज के लोगों से पश्चिम बंगाल में वहां की सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की अपील कर चुके हैं. हाल ही में वो भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे. भले नरोत्तम मिश्रा का दौरा बंगाल में कुछ दिन का था लेकिन मध्यप्रदेश में बैठकर वह लगातार वहां की सरकार को घेरने में लगे हुए हैं.

कैश कांड पर कही ये बात…
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश के राजनीतिक हवाला कैश कांड पर कहा केस डायरी अलग चीज है.सीबीडीटी की रिपोर्ट और चुनाव आयोग के निर्देश जांच के बाद आते हैं. अभी चुनाव आयोग के निर्देश आए हैं. सीएम ने कह दिया है कानून अपना काम करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा सत्र तीन दिन का होगा.प्रश्नकाल, शून्यकाल, ध्यानाकर्षण के माध्यम से जनहित के मुद्दों पर चर्चा होगी. सत्र के समय विधानसभा में सभी विधायक उपस्थित रहेंगे.





Source link