मुरली कार्तिक ने दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को खिलाए जाने की मांग की है.
पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक (Murali Kartik) ने मेलबर्न टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को शामिल करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया में पंत और रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को एक साथ खेलना चाहिए.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 21, 2020, 10:49 AM IST
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें अजिंक्य रहाणे
मुरली कार्तिक ने कहा है कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा दोनों को शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले साल अगस्त से टेस्ट मैचों से बाहर केएल राहुल की जगह पंत को विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल करना चाहिए. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए मुरली कार्तिक ने कहा, “अजिंक्य रहाणे खुद अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए चौथे नंबर पर आ सकते हैं. आप पंत को सिर्फ बल्लेबाज के रूप में उपयोग कर सकते हैं, जो एक्स फैक्टर हैं.”
साहा और पंत दोनों हो टीम में शामिलकार्तिक ने ये भी बताया है कि केएल राहुल जरूर फॉर्म में हैं, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम से तब ड्रॉप किया गया था, जब वे रन नहीं बना रहे थे. फिलहाल वह टीम में दूसरे कारणों से शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत ने बल्लेबाज के रूप में कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए आप उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में खेला सकते हैं जबकि जबकि रिद्धिमान साहा को स्टंप के पीछे बने रहना चाहिए. ऋषभ पंत ने दूसरे प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ तूफानी शतक लगाया था. इसके बाद से ही उनके टीम में शामिल करने की मांग उठ रही है. ऑस्ट्रेलिया में पिछले दौरे पर पंत शतक भी लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
रोहित शर्मा-पुजारा के साथ वर्ल्ड कप खेल चुके इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास
दिलीप वेंगसरकर ने दी BCCI को सलाह, राहुल द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाए
पृथ्वी शॉ की जगह खेलेंगे शुभमन गिल
पहले टेस्ट की दोनों पारियों में बोल्ड होने वाले पृथ्वी शॉ भारतीय टीम के उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. अंदर आती गेंदों पर उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पृथ्वी शॉ के फॉर्म पर कार्तिक ने कहा कि पहले मैच में टीम प्रबंधन द्वारा भरोसा जताने के बावजूद शॉ के अंदर आत्मविश्वास नहीं दिख रहा था. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उनकी जगह शुभमन गिल को शामिल किया जा सकता है.