युवी के पिता योगराज के खिलाफ शिकायत: विवादित बयान मामला भोपाल पुलिस तक पहुंचा; सुनील पंजाबी ने कहा- FIR नहीं हुई, तो कोर्ट जाएंगे

युवी के पिता योगराज के खिलाफ शिकायत: विवादित बयान मामला भोपाल पुलिस तक पहुंचा; सुनील पंजाबी ने कहा- FIR नहीं हुई, तो कोर्ट जाएंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Complaint Against Yuvraj Singh Father Yograj Singh In Madhya Pradesh Bhopal

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के विवादित बयान के खिलाफ भोपाल पुलिस से शिकायत की गई है। भोपाल के व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील पंजाबी ने एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।

  • डीआईजी और गृहमंत्री से युवराज के पिता योगराज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के किसान आंदोलन के दौरान दिए विवादित बयान मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भोपाल के व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील पंजाबी ने उनके खिलाफ शाहजहांनाबाद थाने में शिकायती आवेदन दिया है। उन्होंने आरोप लगाए कि योगराज ने हिंदुओं को अपशब्द कहें हैं। उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में मामला दर्ज किया जाना चाहिए। हालांकि इससे पहले युवराज सिंह खुद को पिता के बयान से अलग कर चुके हैं।

सुनील पंजाबी ने कहा कि योगराज सिंह का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है। योगराज ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया। वह उनका मौलिक अधिकार है, लेकिन इस दौरान हिन्दुओं की अस्मिता पर सवाल उठाते हुए अपशब्दों का उपयोग किया है। वह निंदनीय है। योगराज ने अपने बयान में हिंदुओं को गद्दार बताया है।

इतना ही नहीं उन्होंने महिलाओं को लेकर भी अभद्र शब्दों का उपयोग किया है। योगराज के इस वीडियो से मुझे काफी ठेस पहुंची है। मैं राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ हिंदुत्व के साथ खड़ा हूं। मैं डीआईजी, आईजी और गृहमंत्री से मांग करता हूं कि योगराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए। अगर उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाता है, तो हम कोर्ट जाएंगे।

युवराज ने कहा था कि मेरी पिता जैसी सोच नहीं

हालांकि इससे पहले पिता के बयान पर युवी ने कहा था कि ‘‘मैं इस महान देश का बेटा हूं और मेरे लिए इससे ज्यादा गर्व की बात कोई नहीं है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे पिता योगराज सिंह द्वारा की गई टिप्पणी एक व्यक्तिगत क्षमता में की गई है। मेरी विचारधारा किसी भी तरीके से उनकी सोच से सहमत नहीं है।’’

योगराज के इस बयान पर विवाद

योगराज सिंह ने किसानों का समर्थन करते हुए हिंदुओं को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने पंजाबी में भाषण देते हुए हिंदुओं के लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था कि ‘ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की।’ इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया है। इसके बाद उनको गिरफ्तार करने की मांग भी उठी थी। साथ ही योगराज सिंह ने केंद्र सरकार से कहा था कि किसान सही मांग कर रहे हैं। उनकी बात को सुना जाए और मामले को सुलझाया जाए।



Source link