क्विटन डीकॉक नहीं करना चाहते साउथ अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी (साभार-डीकॉक इंस्टाग्राम)
क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock) आखिर कब तक टेस्ट कप्तानी करेंगे, दिया बड़ा बयान
सही कप्तान मिलने तक टेस्ट टीम संभाल रहे हैं डीकॉक
डीकॉक (Quinton de Kock) ने पत्रकारों से कहा, ‘ जब उन्होंने (चयनकर्ताओं ने) मुझे मौजूदा स्थिति के बारे में बताया तो मैं समझ गया कि वे ऐसा क्यों कर रहे है. मैंने इस जिम्मेदारी को तुरंत स्वीकार नहीं किया. मैंने इस बारे में सोचा और समझा . यह सिर्फ अभी के लिए है, एक सत्र के लिए, लंबे समय के लिए नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘ यह सिर्फ तब तक के लिए जब तक कोई और इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं होता. वे लंबे समय तक कप्तानी करने वाले को ढूंढ रहे हैं. फिलहाल के लिए मैं इस जिम्मेदारी को उठाकर खुश हूं.’
वनडे सीरीज में कीपिंग नहीं करेंगे डीकॉकसाउथ अफ्रीका 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगा. अगले महीने उसे पाकिस्तान दौरे पर दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला और तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलनी है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला है. कप्तानी का बोझ पड़ने के बाद 27 साल का यह खिलाड़ी एकदिवसीय में विकेटकीपिंग नहीं करेगा. उन्होंने कहा, ‘ मैं इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भी विकेटकीपिंग नहीं करता. हम किसी और को मौका देना चाहते हैं. अब टेस्ट टीम की जिम्मेदारी भी मेरे ऊपर है. ऐसे में मैं अपने कंधों के कुछ बोझ को कम करना चाहूंगा. मैं हालांकि टेस्ट में कीपिंग करना जारी रखूंगा.’