सुविधा: मृतकों की अंतिम यात्रा के लिए बैकुंठ रथ का समर्पण क्लब ने कराया निर्माण

सुविधा: मृतकों की अंतिम यात्रा के लिए बैकुंठ रथ का समर्पण क्लब ने कराया निर्माण


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

समाजसेवी संस्था समर्पण क्लब ने मृत्यु उपरांत व्यक्ति की अंतिम यात्रा के लिए बैकुंठ रथ का निर्माण कराया है। यह वाहन कुछ दिनों में छतरपुर शहर के लोगों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। ताकि लोगों को अंतिम यात्रा वाहन के लिए परेशान न होना पड़े।

समर्पण क्लब अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल ने बताया कि इस वाहन में दिवंगत व्यक्ति के अलावा उसके परिजन भी बैठ सकते हैं। वाहन चलते समय इसके बाहरी हिस्से में राम नाम सत्य है का उद्घोष होगा, वहीं वाहन के अंदर गायत्री मंत्र का उद्घोष किया जाएगा। क्लब ने अंतिम संस्कार के दौरान पर्यावरण संरक्षण और खर्च को ध्यान में रखते हुए स्टील की अर्थी भी तैयार कराई है।

यह वाहन बिना किसी शासकीय सहायता के क्लब के सदस्यों और समाजसेवी लोगों द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायता राशि से तैयार किया गया है। यह वाहन लोगों को पूरी तरह से निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इस वाहन के आने से मृतक के परिजनों को अंतिम यात्र के दौरान आने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी।

2013 से अब तक 2580 मृतकों को पहुंचाया घर
संस्था समर्पण क्लब 2013 से अब तक 2580 मृतकों के शव परिजनों के हमने पर उनके घर तक पहुंचा चुका हैं। पिछले 6 सालों में यह वाहन एक लाख 92 हजार किमी का सफर तय कर चुका है।

जिला अस्पताल में जिले के लोगों की असमय मृत्यु होने या एक्सीडेंट में मृत व्यक्ति को 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध कराते हुए उसके घर तक पहुंचा रही है।



Source link