सुसाइड: बैंक कर्मचारी ने लगाई फांसी, परिवार गए थे दूसरे के घर गमी में शामिल होने

सुसाइड: बैंक कर्मचारी ने लगाई फांसी, परिवार गए थे दूसरे के घर गमी में शामिल होने


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

समर पार्क कॉलोनी स्थित किराए के मकान में प्रेरणा ने आत्महत्या की।

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के समर पार्क कॉलोनी में अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जानकारी के अनुसार महिला का नाम प्रेरणा रणधवल पति अमित उम्र 30 साल है। प्रेरणा आईआईएफएल स्माल बैंकिंग फाइनेंस में कार्य करती थी और अभी कुछ ही दिनों पहले जना बैंक स्मॉल फाइनेंस में नौकरी लगी थी। शादी के दो साल हुए थे और सोमवार देर रात घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या की है।

प्रेरणा

प्रेरणा

प्रेरणा अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी और माता-पिता उज्जैन में रहते थे अभी कारणों का पता नहीं चला है, पुलिस जांच कर रही है और युवती का मोबाइल जब तक किया है।

लसुडिया पुलिस को सूचना मिलने के बाद देर रात तक एफएसएल के अधिकारी और थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। परिवार वालों से पूछताछ करने पर कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लगी है युवती के मोबाइल के आधार पर आगे की जांच की जाएंगी।

पिता सरकारी टीचर

पिता दिनेश परिहार उज्जैन के सरकारी स्कूल में पदस्थ है उनकी तीन बेटियां में प्रेरणा सबसे बड़ी थी, लेकिन उसने यह कदम क्यो उठाया यह बात उसे समझ नही आ रही है उन्होंने कहा प्रेरणा मन्नतों से पैदा हुई थी।



Source link