नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में टीम इंडिया (Team India) को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. मेजबान ऑस्ट्रेलिया अब इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.
सस्ते में निपटी टीम इंडिया
एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में टीम इंडिया (Team India) अपनी दूसरी पारी में महज 36 रन पर ऑल आउट हो गई. ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का न्यूनतम स्कोर है. विराट कोहली की सेना को इस खराब प्रदर्शन के बाद काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी
यह भी पढ़ें- चोटिल मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां इस क्रिकेटर के साथ कर रही हैं पार्टी
डेमियन फ्लेमिंग ने उड़ाया मजाक
मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग (Damien Fleming) ने कमेंट्री करते हुए कहा, ‘मैंने देखा, तो मुझे 36 दिखा, लेकिन मुझे यकीन नहीं हुआ. ये पागलपन है. आखिरी बार मैंने ऐसा अंडर-12 में देखा था.’
आइसलैंड क्रिकेट ने फ्लेमिंग को घेरा
डेमियन फ्लेमिंग (Damien Fleming) के इस कमेंट पर आइसलैंड क्रिकेट (Iceland Cricket) ने उन्हें इशारों-इशारों में अपने गिरेबां में झांकने की सलाह दी है और ऑस्ट्रेलिया के पुराने रिकॉर्ड को याद दिलाया है.
2011. Cape Town.
21 for 9 then 47 all out.
You were 41 years old.#AUSvIND pic.twitter.com/Ijdk6t3g41— Iceland Cricket (@icelandcricket) December 20, 2020
2011 की वाक्या याद आया
ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ केपटाउन (Cape Town) में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान अपनी दूसरी पारी में महज 47 रन पर ऑल आउट हो गई थी. जिसके बाद मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने ये मैच 8 विकेट से जीता था.