सुनील गावस्कर बतौर ओपनर केएल राहुल को टीम इंडिया में शामिल करना चाहते हैं.
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया (Team India) में केएल राहुल (KL Rahul) को शामिल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ की जगह केएल राहुल को ओपनिंग करना चाहिए.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 21, 2020, 3:26 PM IST
‘स्पोर्ट्स तक’ से बातचीत में पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि भारत को मेलबर्न टेस्ट की शुरुआत अच्छी करनी होगी, यह बेहद जरूरी है कि टीम बहुत सारी पॉजिटिविटी के साथ मैदान पर उतरे. ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी उसकी बल्लेबाजी है. उन्होंने आगे कहा, ‘भारत को यह मानना होगा कि वह टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों में वापसी कर सकते हैं. यदि भारत पॉजिटिव होकर नहीं खेलता है तो सीरीज का नतीजा 4-0 हो सकता है. लेकिन अगर वो पॉजिटिव रहते हैं तो कमबैक क्यों नहीं कर सकते. इस तरह के खराब प्रदर्शन के बाद गुस्सा स्वाभाविक है. लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है.’
खराब फील्डिंग की वजह से मैच गंवाया
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया कि पहली पारी में भारतीयों द्वारा खराब फील्डिंग और गलत फील्ड प्लेसमेंट के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम को सहूलियत हुई. गावस्कर ने कहा कि अगर भारत उन गलतियों को नहीं करता तो 100 से ज्यादा रनों की लीड ले सकता था. उन्होंने कहा, ‘अगर हम कैच को अच्छी तरह से पकड़ लेते और अच्छी फील्ड प्लेसमेंट करते तो शायद कोई समस्या नहीं होती. टिम पेन और मार्नस लाबुशेन जल्दी आउट हो गए होते. हम 120 रनों की बढ़त हासिल कर सकते थे.’यह भी पढ़ें:
दिलीप वेंगसरकर ने दी BCCI को सलाह, राहुल द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाए
राहुल द्रविड़ तैयार कर रहे हैं बाएं हाथ का ओपनर, जल्द हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री
टीम इंडिया में हो दो बदलाव
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया में दो बदलाव करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, ‘मेलबर्न टेस्ट में पृथ्वी शॉ की जगह ओपनर के तौर पर केएल राहुल को उतरना चाहिए. वहीं नंबर पांच या छह पर शुभमन गिल को आना चाहिए. उनका फॉर्म अच्छा रहा है. अगर हम अच्छी शुरुआत करते हैं तो चीजें बदल सकती है.’