Indore: भक्तों को 9 महीने बाद दिए खजराना गणेश ने दर्शन, आप भी कीजिए

Indore: भक्तों को 9 महीने बाद दिए खजराना गणेश ने दर्शन, आप भी कीजिए


खजराना गणेश मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया है.

खजराना भगवान श्री गणेश ने भक्तों को 9 महीने बाद दर्शन दिए हैं. करीब 30 हजार भक्त उनके दर्शन करने पहुंचे और आशीर्वाद लिया. भक्तों का कहना था कि मंदिर आने की परंपरा छूट सी गई थी, लेकिन अब फिर भगवान के दर्शन हो सकेंगे.



  • Last Updated:
    December 21, 2020, 12:24 PM IST

इंदौर. खजराना के विश्व प्रसिद्ध मंदिर में श्री गणेश ने पूरे 9 महीने बाद भक्तों को दर्शन दिए हैं. प्रथम पूज्य भगवान गणेश के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ने लगी है. रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। कोरोना काल में ये पहला मौका है जब भक्त गणेशजी के दरबार में इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.

खजराना मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्‌ट के मुताबिक 23 मार्च की शाम को मंदिर को आम भक्तों के लिए बंद कर दिया गया था. उसके बाद 20 दिसंबर को छुट्‌टी का दिन होने की वजह से भक्तों की संख्या बढ़ गई. सुबह से शाम तक 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने खजराना गणेश के दर्शन किए।

मंदिर निर्माण के पीछे ये है रोचक कहानी

गौरतलब है कि खजराना विश्व प्रसिद्ध मंदिर है और इसकी स्थापना के पीछे भी रोचक कहानियां हैं. बताया जाता है कि जब होलकर वंश का यहां राज था तब स्थानीय पंडित मंगल भट्ट को भगवान ने सपना दिखाया था. इस सपने को सुनने के बाद रानी अहिल्या बाई होलकर ने उस जगह खुदाई कराई और यहां से ठीक वैसी ही भगवान गणेश की मूर्ति निकली जैसी सपने में बताई गई थी. इसके बाद 1735 में यहां मंदिर का निर्माण किया गया. मान्यता है कि यहां भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है.मंदिर का नाम बदलने की बात भी हुई

हाल ही में खजराना इलाके का नाम बदलने की चर्चा चल पड़ी थी. इंदौर के सांसद शंकर लालवानी (Indore MP Shankar Lalwani) भी इस पर जोर दे रहे थे. उन्होंने कहा था कि कई जगहों के मूल नाम बदले गए हैं. इंदौर में भी कई क्षेत्र हैं जो प्रसिद्ध हैं, जिन्हें दूसरे नामों से बोला जाता है. यहां भी खजराना में है तो गणेश मंदिर, लेकिन जाना जाता है खजराना के नाम से. यहां विश्व प्रसिद्ध भगवान गणेश का मंदिर है. लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं. नाम बदलने की इस चर्चा के बीच कई स्थानीय लोग कहते हैं कि इस इलाके का नाम भी गणेश कॉलोनी या गणेश नगर होना चाहिए. अगर लोगों की आस्था है तो एसा किया जा सकता है, अच्छा है.





Source link