Joe Burns बोले, ‘Virat Kohli और Mohammad Shami की गैरमौजूदगी से होगा Team India को बड़ा नुकसान’

Joe Burns बोले, ‘Virat Kohli और Mohammad Shami की गैरमौजूदगी से होगा Team India को बड़ा नुकसान’


एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स (Joe Burns) का मानना है कि भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाला दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच 4 मैचों की सीरीज का भाग्य तय करने के लिहाज से बेहद अहम होगा और इसलिए उनकी टीम इसमं कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

भारतीय टीम (Team India) पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट की शर्मनाक हार के बाद अब पितृत्व अवकाश (Paternity Leave) पर स्वदेश लौटने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) के बिना दूसरे मैच में उतरेगी. सीरीज के बाकी मैचों में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें- चोटिल मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां इस क्रिकेटर के साथ कर रही हैं पार्टी

जो बर्न्स (Joe Burns) ने सोमवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमें भी अपनी टीम में कुछ कमियां नजर आई हैं. हमें केवल अच्छी तैयारी करनी है, अच्छी शुरुआत करनी है और पिछले मैच की लय को आगे बढ़ाना है. हम जानते हैं कि भारतीय अगले टेस्ट में वापसी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे क्योंकि यह मैच सीरीज का भाग्य तय करने में अहम भूमिका निभाएगा.’

बर्न्स ने माना कि विराट कोहली और चोटिल मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की गैरमौजूदगी ‘बड़ा नुकसान’ है लेकिन उन्हें भारत से दमदार वापसी की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर शमी और विराट की गैरमौजूदगी भारत के लिये बड़ा नुकसान है. लेकिन भारतीय टीम में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और इसलिए वे अब भी कड़ी चुनौती पेश करेंगे.’

बर्न्स ने कहा, ‘उन जैसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों की जगह भरना हमेशा मुश्किल होता, लेकिन जब देखते हैं कि उनकी जगह कौन खिलाड़ी लेने वाले हैं तो फिर हम अगले मैच के लिए बहुत अच्छी तैयारी करेंगे. हम जानते हैं कि भारत मजबूत वापसी करेगा.’ पहले टेस्ट मैच के दौरान शमी की कलाई में फ्रैक्चर हो गया जिससे वो सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए.

बर्न्स सीरीज से पहले खराब फार्म में चल रहे थे लेकिन एडिलेड ओवल में दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर उन्होंने अच्छी वापसी की. बर्न्स ने कहा कि तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद पर खेले गये पुल शॉट के बाद वह अपनी पुरानी लय में आ गए. उन्होंने कहा, ‘यह कितना दिलचस्प है कि अकसर एक शॉट आपको वो दे देता है जो एक बल्लेबाज के तौर पर आप तलाश रहे होते हैं. उमेश यादव पर मेरा पहला पुल शॉट ऐसा ही था जिसके बाद मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा था.’

दूधिया रोशनी में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में जोश हेजलवुड (8 रन देकर 5 विकेट) और पैट कमिन्स (21 रन देकर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गई थी. बर्न्स ने कहा, ‘हमारी टीम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। हम हर किसी के खिलाफ किसी भी स्थान पर आत्मविश्वास के साथ खेलते हैं। हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा। उन्होंने पहली पारी में भी अच्छी गेंदबाजी की थी.’

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के खराब फॉर्म बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसे कोई सलाह नहीं दूंगा. मैं उसके खिलाफ खेल रहा हूं. मैं नहीं जानता कि वह वास्तव में किस तरह की फार्म में हैं. वो भारत की तरफ से खेल रहे हैं तो अच्छे खिलाड़ी होंगे. पारी की शुरुआत करना चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन मैं सीरीज के आखिर में उसे कुछ सलाह दे सकता हूं पर अभी नहीं.’
(इनपुट-भाषा)





Source link