शिवराज ने गुंडों और बदमाशों को खुली चेतावनी दे दी है. (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई लोगों को एक साथ चेतावनी दे दी है. उनका कहना है कि वे पहले से ज्यादा खतरनाक हो गए हैं और गड़बड़ करने वालों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे.
- Last Updated:
December 21, 2020, 9:43 AM IST
इस दौरान मुख्यमंत्री ने धर्म परिवर्तन वालों को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग बाहर से आकर गड़बड़ करने की कोशिश कर रहे हैं. वे धर्म परिवर्तन का कुचक्र चला रहे हैं. ध्यान रखना बेटियों पर अगर बुरी नजर डाली तो मामा से बुरा कोई नहीं होगा. तुम्हारा मामा यह वचन देता है कि जब तक यह सांस चलेगी यह मामा तुम्हारे लिए जियेगा और तुम्हारे लिए ही मरेगा.
टाईगर अभी जिंदा है
सीएम ने कहा की पिछली सरकार ने गरीब आदिवासी को परेशान किया, लेकिन याद रखना कि टाईगर अभी जिन्दा है. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भी नसीहत दी कि सुन लो कलेक्टर और कमिश्नर जब मामा सेवक है तो तुम सब भी सेवक हो. इस दौरान उन्होंने फर्जी कंपनियां बनाने वालों पर भी तंज कसा. कहा- फर्जी कम्पनियां आकर पैसे खाकर चली गईं. नाम सांई प्रसाद और निकले डाकू. चिंता मत करना मैने सबकी नीलामी के ऑर्डर दिए हैं. गले में हाथ डालकर गरीब का पैसा निकालकर कर लाऊंगा. यह बेईमान जहां रहेंगे उन्हें उठवाकर जेल भिजवाऊंगा. पंहुचाउंगासीएम ने बजाया ढोल, उठाया तीर-कमान
गौरतलब है कि कार्यक्रम की शुरुआत सीएम के लाड़कुई आने से हुई. उन्होंन यहां 6 करोड़ 50 लाख की लागत से बने शासकीय कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम ने घोषणा की कि अगले सत्र से इस कॉलेज में बीएससी और बीकॉम की कक्षाएं शुरू की जाएंगी. इसके बाद सीएम भिलाई पहुंचे. यहां उनका बारेला समाज के लोगों और प्रदेश के नेताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. आदिवासियों ने सीएम को तीर कमान दिए. सीएम ने यहां ढोल भी बजाया और बच्चों के कार्यक्रम के बीच मंच से ही हाथ में तीरकमान लेकर नृत्य किया. मंच से उतरकर आदिवासियों के बीच पहुंचे और उनके साथ मांदल बजाई.