MP Weather Alert: उमरिया 3.2 डिग्री से कांपा, प्रदेश को बर्फीली हवाओं ने घेरा

MP Weather Alert: उमरिया 3.2 डिग्री से कांपा, प्रदेश को बर्फीली हवाओं ने घेरा


भोपाल. राजधानी सहित पूरा प्रदेश ठंड से ठिठुर रहा है. पहाड़ों की बर्फीली हवाओं ने जबरदस्त सर्दी का अहसास कराया है. सिवनी को छोड़कर सभी जिलों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया. केवल सिवनी ही ऐसा जिला है, जिसका तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, उमरिया 3.2 डिग्री, रीवा 4.0 डिग्री, नौगांव 4.5 डिग्री, खजुराहो 5.0 डिग्री, दतिया 5.0 डिग्री, रायसेन 5.2 डिग्री, मंडला 5.3 डिग्री और जबलपुर 5.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गए. इनके अलावा 10 शहरों में तापमान 6 डिग्री से नीच चला गया. भोपाल में रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम 6.8 डिग्री था. उज्जैन में कोल्ड था. जबलपुर, उमरिया, रीवा जिलों में शीतलहर चली.

देश के बाकी हिस्सों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों में पाला (Ground Frost) पड़ने के आसार है. इसके अलावा बिहार और उड़ीसा के आंतरिक इलाकों में जारी शीत लहर अगले दो दिनों तक जारी रह सकती है. मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में राजस्थान के ज्यादातर भागों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने और सोमवार से राज्य में शीतलहर से राहत मिलने का अनुमान व्यक्त किया है.राहत की खबर
हालांकि, देश के उत्तर पश्चिमी और इससे सटे मध्यभारत में जारी शीत लहर से कुछ दिनों में राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन इलाकों में 21 दिसंबर को शीतलहर के खत्म होने की संभावना है. विभाग ने कहा है कि पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में आज के अवलोकन से पता चला है कि बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान के लिहाज से सकारात्मक रुझान मिला है. ऐसा कहा जा सकता है कि इन सब डिवीजन क्षेत्रों से ठंडे दिन अब खत्म हो गए हैं. स्कायमेट ने अनुमान लगाया है कि पंजाब हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में शीतलहर जारी रहेगी.

रविवार के टॉप 5 ठंडे मैदानी इलाके
स्कायमेट वेदर के अनुसार, रविवार को मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा शहर अमृतसर था. यहां पारा 1.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, राजस्थान के सीकर में पारा 1.6 डिग्री, सीकर में 2.0 डिग्री, नारनौल में 2.4 सेल्सियस और राजस्थान के भीलवाड़ा में पारा ठंड 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा.





Source link