क्रिस गेल टीम अबुधाबी के आइकन खिलाड़ी (Chirs Gayle/Instagram)
क्रिस गेल (Chris Gayle), शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) जैसे दुनिया के शीर्ष क्रिकेटर 28 जनवरी से छह फरवरी के बीच होने चौथे अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट (Abu Dhabi T10 league) में भाग लेंगे.
क्रिस गेल ने आयोजकों द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ”जितना छोटा मैच होता है वह उतना ही आकर्षक बन जाता है. मैं फिर से जैद क्रिकेट स्टेडियम में खेलने को लेकर उत्साहित हूं. अबुधाबी- गेल तूफान आ रहा है.”
IND VS AUS: रवींद्र जडेजा को मिली कोच रवि शास्त्री से दूर रहने की सलाह, जानिए वजह
क्रिस गेल जहां टीम अबुधाबी का हिस्सा होंगे वहीं, शाहिद अफरीदी कलंदर्स के आइकन खिलाड़ी होंगे. ड्वेन ब्रावो दिल्ली बुल्स, आद्रे रसेल नार्दर्न वॉरियर्स और सुनील नारायण डेक्कन ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलेंगे.जो अन्य प्रमुख खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे, उनमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (मराठा अरेबियन्स), श्रीलंका के थिसारा परेरा (पुणे डेविल्स) और इसुरु उडाना (बांग्ला टाइगर्स) शामिल हैं. अबुधाबी टी10 लीग 10 ओवरों का पहला टूर्नामेंट है, जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिली हुई है.