सूर्यकुमार ने अभ्यास मैच के दोनों दिन शानदार बल्लेबाजी की
सूर्यकुमार यादव (suryakumar Yadav ) ने 49 गेंदों पर 123 रन की तूफानी पारी खेली. रिटायर्ड हर्ट होकर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा
- News18Hindi
- Last Updated:
December 22, 2020, 5:51 PM IST
अभ्यास मैच के पहले दिन जहां सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेली , वहीं दूसरे दिन उन्होंने 49 गेंदों पर 123 रन की तूफानी पारी खेली यानी उन्होंने अभ्यास मैच में कुल 80 गेंदों पर 18 चौके और 11 छक्के लगाए. दूसरे दिन सूर्यकुमार रिटायर्ड हर्ट हुए.
यह भी पढ़ें :
जमानत मिलने के बाद सुरेश रैना ने बताया खुद को निर्दोष, कहा- सिर्फ डिनर करने गया थाडॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप 2.5 करोड़ रुपये में बिकी, लेकिन खास रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम
सूर्यकुमार के निशाने पर आए अर्जुन
अभ्याय मैच के दूसरे दिन अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) सूर्यकुमार के निशाने पर आ गए और सूर्यकुमार ने उनके एक ही ओवर में 21 रन जड़ दिए. इस बल्लेबाज ने अर्जुन के एक ही ओवर में 6,4,3,4,4,1 रन बनाए. उन्होंने 44 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था. वहीं अगर अभ्यास मैच में अर्जुन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहले दिन 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट, जबकि दूसरे दिन 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिए. अभ्यास मैच के पहले दिन मुंबई के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बल्ले से कोहराम मचाया था और तूफानी शतक जड़ दिया था. यशस्वी ने 49 गेंदों पर नाबाद 103 रन की पारी खेली.