इंदौर में कोरोना: पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गाैड़ कोरोना पॉजिटिव, 31 दिन बाद नए संक्रमित 350 से नीचे मिले, चार की जान भी गई

इंदौर में कोरोना: पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गाैड़ कोरोना पॉजिटिव, 31 दिन बाद नए संक्रमित 350 से नीचे मिले, चार की जान भी गई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore (Madhya Pradesh) Coronavirus News; Former Mayor And MLA Malini Gaur Test Postive For COVID 19

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने साेशल मीडिया के जरिए अपने पॉजिटिव होने की जानकारी दी।

शहर में ​​​​​​ एक और जनप्रतिनिधि कोरोना संक्रमित हो गई हैं। पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ ने खुद अपने पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशों का पालन कर रही हूं, जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच अवश्य करवाएं।

31 दिन बाद सबसे 350 के नीचे आया संक्रमितों का आंकड़ा
इंदौर में 31 दिन बाद सबसे कम 350 के नीचे कोराेना संक्रमितों का आंकड़ा आया है। देर रात 347 नए पॉजिटिव मिले। दिसंबर में ऐसा चौथी बार हुआ है जब लगातार तीसरे दिन 400 से नीचे नए पॉजिटिव मिले हैं। इसके पहले 19 नंवबर को 313 और 20 दिसंबर को 386 नए पॉजिटिव सामने आए थे। वहीं, मौत के आंकड़े में 4 का और इजाफा हुआ है। दिसंबर के 21 दिनों में 81 मौतें और और 15572 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। अब तक जिले में 844 मरीजों की जान गई है। अब तक 52296 मरीजों में से 47359 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। एक्टिव मरीजों की बात करें तो अब यह आंकड़ा 4093 तक पहुंच चुका है।



Source link