- Hindi News
- Sports
- Virat Kohli; Team India Captain Virat Kohli Meeting With Teammates Before Leaving For India; India Vs Australia 2nd Test
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मेलबर्न23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर पहले टेस्ट के बाद भारत लौट रहे हैं। चार टेस्ट मैचों की सीरीज की बाकी तीन मैचों में अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मंगलवार सुबह पैटरनिटी लीव पर ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए रवाना हुए। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में अब बाकी 3 टेस्ट में कप्तानी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे संभालेंगे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक रवाना होने से पहले विराट ने टीम के साथ मीटिंग की। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे पिछले मैच को भूलकर फोकस आने वाले मैचों पर करें और खुद पर भरोसा रखें।
स्मिथ ने कहा- कोहली को मिस करेंगे
ऑस्ट्रेलिया के मिडल ऑर्डर बैट्समैन स्टीव स्मिथ ने कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने का समर्थन किया। स्मिथ ने कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि वे किस मानसिक स्थिति से गुजर रहें होंगे। हम चाहते हैं कि वे पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी और परिवार के लोगों के साथ रहें। हालांकि बचे मैचों में हम उन्हें मिस करेंगे।’ कोहली ने पहले टेस्ट में कुल 83 रन बनाए थे।
टीम इंडिया को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था
टीम इंडिया को पहले टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से बढ़त लेने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पहले टेस्ट में 8 विकेट से हराया। भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रन ही बना सकी थी। इसके बाद पूर्व खिलाड़ियों और फैन्स ने टीम इंडिया की आलोचना की थी।
रोहित शर्मा तीसरे मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे
रोहित शर्मा दूसरे मैच के बाद टीम के साथ जुड़ जाएंगे। रोहित फिलहाल सिडनी में क्वारैंटाइन हैं। दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी स्पष्ट किया है कि रोहित सिडनी में ही क्वारैंटाइन पूरा करेंगे। टीम मैनेजमेंट उनसे संपर्क में है। वे बायो-सिक्योर माहौल में है और सुरक्षित हैं। सिडनी में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।