- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Drug Wali Aunty Preeti Jain Police Interrogation; Know How Preeti Started Drug Business In MP Indore
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर11 मिनट पहलेलेखक: हेमंत नागले
- कॉपी लिंक
ड्रगवाली आंटी प्रीति जैन से देर रात डीआईजी ने एक घंटे तक पूछताछ की।
युवाओं को नशे का एडिक्ट बनाने वाली ‘आंटी’ काजल जैन उर्फ प्रीति 24 दिसंबर तक पुलिस की रिमांड पर है। सोमवार देर रात डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने करीब 2 घंटे प्रीति जैन और उसके साथियों से पूछताछ की। पूछताछ में आंटी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। इस दौरान उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड से लेकर घर में लगे एल्कलाइन वाटर प्लांट तक के बारे में जानकारी दी। पुलिस कंट्रोल रूम में देर रात निखिल जैन को लेकर पहुंची थी, जहां पर आला अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की और उनके संपर्क सूत्र कौन-कौन हैं, पुलिस ने इस बार पूरा फोकस इसी बात पर रखा।

डीआईजी मिश्र ने देर रात करीब 2 घंटे तक पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार पूछताछ में प्रीति ने बताया कि दिल्ली में उसका एक ब्वॉयफ्रेंड है, जिस के संपर्क में आने के बाद उसने ड्रग्स का काम शुरू किया। उसने बताया कि वह अधिकतर कोक ही बेचा करती थी। कई रसूखदार उसके ग्राहक हैं। उसके घर की तलाशी लेने पर भी पुलिस को उसके यहां से कोक के कई पैकेट मिले थे। उसने यह भी बताया कि पति को छोड़ने के बाद रतलाम के सटोरियों के संपर्क में वह आई और फिर इस गोरखधंधे में उतरी थी। जहां उसकी पहचान धीरे-धीरे बढ़ती चली गई।
आंटी सिर्फ बेचती थी कोक
अब तक आंटी के एमडीएमए बेचने की बातें सामने आती रही हैं, लेकिन रात में पूछताछ में एक और नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि आंटी ने अधिकारियों को बताया कि वह केवल कोक बेचने का काम करती थी। क्योंकि कोक बहुत महंगा है और इसकी अच्छी खासी कीमत मिलती है। सर्चिंग में आंटी के घर से कोक की थैलियां भी बरामद हुई हैं। उसके यहां पर एक वाटर प्लांट भी लगे होने की बात सामने आई है। यह एल्कलाइन वाटर प्लांट 3 लाख रुपए कीमत से लगता है। बताया जाता है कि इस पानी को पीने से उम्र कम नजर आती है। इस प्रकार के पानी का कई बड़ी हस्तियां सेवन करती हैं।

पुलिस ने आंटी के साथ गिरफ्त में आए अन्य आरोपियों से भी पूछताछ की।
आरोपी बोल रहे – अब जेल भेज दो
बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ना और उसके बाद सागर जैन का गिरफ्त में आना, जिसके बाद पुलिस अब परत दर परत इस मामले को सुलझा रही है। सागर जैन ने अपने बयान में कहा था कि मैं जब भी पकड़ाया हूं, 2 दिन से अधिक पुलिस रिमांड पर नहीं रखा गया है। लेकिन इस बार इतना लंबा पुलिस रिमांड मिल चुका है कि सभी आरोपी टूट गए हैं। वे सिर्फ एक ही बात कह रहे हैं कि अब हमें जेल भेज दो।
कई और गिरफ्तारी जल्द होंगी
डीआईजी ने पूछताछ के बाद बताया कि ड्रग्स के इस कारोबार को पूरी तरीके से ध्वस्त करने के लिए पुलिस हर कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रही है। मामले में कई अहम जानकारी मिली है। जल्द ही और अन्य गिरफ्तारियों होंगी। इन्होंने अब तक जितने भी नाम लिए हैं, उनकी पड़ताल की जा रही है। कई लोगों के नाम असली नहीं हैं, इसलिए उनके बारे में भी पड़ताल की जा रही है। कुछ स्थानीय लोग भी इस कड़ी का हिस्सा हैं। उनके बारे में जानकारी निकाली जा रही है। ये सोशल मीडिया के जरिए नए तकनीकों का इस्तेमाल कर इस गोरख धंधे को चला रहा थे।

प्रीति जैन ने घर पर लगवा रखा था वाटर प्लांट।
पुलिस पर सवाल
जहां प्रदेश के एंटी माफिया अभियान में कई छोटे-बड़े अपराधियों के घर तोड़े जा रहे हैं, लेकिन अभी तक इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस और नगर निगम का बुलडोजर इन 15 आरोपियों की तरफ नहीं मुड़ा है। शायद पुलिस के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है या फिर पुलिस इस पूरे मामले को और किसी दिशा में घुमा रही है।