Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इसी कार में सवार होकर नशे का कारोबार करने इंदौर आ रहे थे तीन आरोपी।
शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 9 आराेपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 महू के किसान गंज में पकड़ाए हैं। वहीं, कनाडिया पुलिस ने भी नशे के 6 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लाखों रुपए की ब्राउन शुगर भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि किशनगंज में पकड़ाए आरोपी पिता-पुत्र हैं।
पुलिस काे सूचना मिली थी कि देर रात इंदौर में नशे का व्यापार करने के लिए एक शिफ्ट में सवार हाेकर तीन आरोपी आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने 59 साल के मोहम्मद सऊद और उसके पुत्र सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये चोरी छिपे इंदौर में ब्राउन शुगर बेचने आ रहे थे। क्राइम ब्रांच आरोपियों से यह पता लगा रही है कि ये ब्राउन शुगर किस जगह से लाए थे और इंदौर में इनके कौन-कौन से ग्राहक हैं, जो ब्राउन शुगर खरीदते हैं।
3 किलो मादक पदार्थ के साथ नागपुर में पकड़ा चुका है
तीनों आरोपियों में से दो आरोपी पहले भी नागपुर में 3 किलो मादक पदार्थ के साथ पकड़ा चुके हैं, लेकिन छूटने के बाद ये फिर से नशे के कारोबार में संलिप्त हो गए थे। किशनगंज सीमा पर तीनों को पकड़ा गया है।
कनाड़िया पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा
कनाड़िया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ लोग जमा हुए हैं, जो नशे की खरीदी बिक्री कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 100 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर बरामद हुई है। वहीं, आरोपियों में दो उज्जैन के रहने वाले हैं, जो यहां नशा खरीदने आए थे। चार आरोपी इंदौर निवासी हैं।