निगम चुनाव को लेकर अतिउत्साह में कांग्रेसी: न सर्वे हुआ, न ही टिकट तय कई ने शुरू कर दिया जनसंपर्क

निगम चुनाव को लेकर अतिउत्साह में कांग्रेसी: न सर्वे हुआ, न ही टिकट तय कई ने शुरू कर दिया जनसंपर्क


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खुशफहमी में कार्यालय तक खोले

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के कई नेता-दावेदारों ने गजब का अतिउत्साह दिखाया है। न चुनाव की तारीख तय हुई है, न वार्ड प्रभारी बने हैं और न ही अभी सर्वे हुआ है, लेकिन कई दावेदारों ने खुद का टिकट पक्का मानकर जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है। कई दावेदारों ने अभी से कार्यालय भी खोल दिए हैं। वार्ड-64 में कार्यालय खोल विधिविधान से पूजन कर जनसंपर्क शुरू हो गया है।

दूसरों को बता रहे भावी पार्षद
खुद की दावेदारी के अलावा दूसरे को भी भावी पार्षद बताया जा रहा है। प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने जहां सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पांच लोगों को भावी पार्षद बताया। वहीं, मधुसूदन भलिका ने फोटो शेयर कर आठ लोगों को कांग्रेस का भावी पार्षद बताया।

पहले सर्वे, फिर पैनल बनेगी, तब मिलेगा टिकट : शहर अध्यक्ष
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा सर्वे के बाद पैनल बनेगी। पैनल में जिसके नाम होंगे, उनमें से सबसे मजबूत और मैदानी व्यक्ति को पार्टी का टिकट दिया जाएगा। जल्द पार्टी मंडलम में दो-दो प्रभारी बनाएगी। ये प्रभारी विधानसभा से बाहर के होंगे। पहली बार वार्ड स्तर पर भी प्रभारी बनाए जा रहे हैं।

खुशफहमी में कार्यालय तक खोले
वार्ड 64 :
वार्ड (मंडलम) अध्यक्ष आशीष गोयल ने व्यापारिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शैलेष गर्ग के लिए नौलखा मेन रोड पर चुनाव कार्यालय खोल दिया है। जनसंपर्क भी जारी है।
वार्ड 13 : कांग्रेस नेता राजेश भंडारी सीट सामान्य होते ही जनसंपर्क में जुट गए हैं। भागीरथपुरा में विष्णु यादव ने घर घर जनसंपर्क शुरू कर दिया है
वार्ड 7 : खुद को टिकट का दावेदार मानकर सुषमा यादव ने भी जनसंपर्क शुरू कर दिया है।

भाजपा कांग्रेस के गढ़ बने 15 वार्डों में सेंध लगाने की तैयारी में
भाजपा प्रत्याशी चयन में जल्दबाजी नहीं करने वाली। हालांकि जो 15 वार्ड कांग्रेस का गढ़ बन चुके हैं, वहां सेंध लगाने की रणनीति बनाई जा रही है। पिछली बार कम मतों से जीती करीब 18 सीटों को लेकर भी अलग तैयारी है। जिन 15 वार्डों में वह पिछली बार हारी थी, उनमें से 80 फीसदी वार्ड जीतने का लक्ष्य है। पार्टी जल्द प्रदेश चुनाव समिति और संभाग स्तरीय निकाय चुनाव समिति का ऐलान करेगी। प्रदेश समिति ही टिकट वितरण का फॉर्मूला तय करेगी।



Source link