पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिशेल सैंटनर शामिल, केन विलियमसन की वापसी

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिशेल सैंटनर शामिल, केन विलियमसन की वापसी


नई दिल्ली. पाकिस्तान के खिलाफ माउंट माउंगनई में 26 दिसंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज (New Zealand vs Pakistan) के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) को केन विलियमसन (Kane Williamson) के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड की टेस्ट टी में चुना गया है. केन विलियमसन की भी टेस्ट टीम में वापसी हो गई है, जो पितृत्व अवकाश पर थे. इसी महीने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने और इससे पहले इसी साल की शुरुआत में भारत को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और दूसरे स्थान पर भारत है.

पाकिस्तान के खिलाफ एक सीरीज स्वीप और ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए एक बहुत बड़ी हार न्यूजीलैंड को लॉर्ड्स में एक और आईसीसी फाइनल के करीब ले जा सकती है. बता दें न्यूजीलैंड ने पिछले साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था. हालांकि, वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

IND VS AUS: सिडनी टेस्ट पर मंडराया कोरोना का खतरा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ये नया प्लान

आईसीसी के नंबर 3 के टेस्ट गेंदबाद नील वैगनर ने कहा, ”इससे बड़ा कुछ नहीं है कि आपके होम ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट हो रहा है.” इस साल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान वैगनर की शॉर्ट डिलीवरी ने स्टीव स्मिथ को काफी परेशान किया था.उन्होंने कहा, ”पिछले कुछ वक्त में टेस्ट टीम ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है. ऐसे में टीम के पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक जाने का शानदार मौका है.” कप्तान केन विलियमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंगटन में दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. इस दौरान वह अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से अपनी पत्नी सारा के साथ थे. उनके शामिल किए जाने का मतलब है कि डेवॉन कॉन्वे को ड्रॉप किया गया. वहीं, बल्लेबाजी कवर के रूप में विल यंग को टीम में शामिल किया गया.

IND VS AUS: रवींद्र जडेजा को मिली कोच रवि शास्त्री से दूर रहने की सलाह, जानिए वजह

टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, डरेल मिशेल, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), विल यंग.

टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद रिजवान (पहले टेस्ट के लिए कप्तान), आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस सोहेल, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान और यासिर शाह. (बाबर आजम और इमाम उल हक पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे).





Source link