पैसों का विवाद: 1 साल पहले 42 बकरियां बेचीं, नहीं मिले 2 लाख रुपए, थाने में शिकायत की तो पीटा, अब SP से मांगा न्याय

पैसों का विवाद: 1 साल पहले 42 बकरियां बेचीं, नहीं मिले 2 लाख रुपए, थाने में शिकायत की तो पीटा, अब SP से मांगा न्याय


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • 42 Goats Sold 1 Year Ago, Did Not Get 2 Lakh Rupees, Complained To Police Station, Beaten, Now Sought Justice From SP

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बाबू बसोर ने मंगलवार को SP से शिकायत कर न्याय की मांग की।

गौरझामर थाना क्षेत्र का पैसों को लेकर हुआ विवाद मंगलवार को SP ऑफिस पहुंच गया। मामले में पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि उसने एक साल पहले 42 बकरियां जहीर खान को बेची थीं, लेकिन उसने भुगतान नहीं किया। इसकी शिकायत जब थाने में की गई, तो रिपोेर्ट नहीं लिखी गई।

बड़ी जमुनियां गांव निवासी बाबू पिता हल्लू बसोर ने बताया, बहन की शादी के लिए उसे पैसों की जरूरत थी, तो उसने 42 बकरियां एक वर्ष पहले क्षेत्र के जहीर खान को 2 लाख 20 हजार रुपए में बेची थीं। जहीर ने तुरंत 20 हजार रुपए दिए। शेष रुपए एक हफ्ते में देने के लिए कहा, लेकिन एक साल बाद भी जहीर ने पैसे नहीं दिए।

बाबू ने बताया, इसकी शिकायत जब गौरझामर पुलिस से की, तो पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। परेशान होकर उसने CM हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी। आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने बुलाकर उसे पीटा और जबरदस्ती शिकायत वापस करा दी। बाबू ने बताया कि TI ने भी उसकी पिटाई की। मंगलवार को उसने SP से शिकायत कर न्याय व जहीर खान से पैसे दिलाने की मांग की है।

मामले को लेकर गौरझामर TI संगीता सिंह का कहना है कि बाबू बसोर व जहीर खान दोनों के बीच डेढ़ वर्ष पुराना बकरियां बेचने के पैसों के लेनदेन का विवाद है। इसकी जांच चल रही थी। इस दौरान उसने 181 पर शिकायत की थी। दोनों पक्षों को बुलवाया था। पहले से ही ये शराब पीकर थाने आए और थाने में ही झगड़ा करने लगे। इसके बाद पूछताछ कर मेडिकल के लिए भेजा गया। पुलिस ने मारपीट नहीं की। पैसा दिलाना पुलिस का काम नहीं है। बाबू बसोर से कहा गया था कि या तो वे रिपोर्ट दर्ज कराएं या न्यायालय जाएं। वह पुलिस पर दवाब बनाकर सामने वाली पार्टी से पैसा वसूलना चाहता है।



Source link