संजू सैमसन आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं.
टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शादी की दूसरी सालगिरह पर अपनी पत्नी चारुलता (Charulatha) को खास अंदाज में विश किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 22, 2020, 2:30 PM IST
जानें कैसे हुई संजू सैमसन की शादी
केरल के इस स्टार बल्लेबाज ने सिर्फ 24 साल की उम्र में कॉलेज की दोस्त चारुलता से 22 दिसंबर 2018 को शादी कर ली थी. दोनों एक-दूसरे को मार इवानिओस कॉलेज में पढ़ाई के दिनों से ही जानते थे. उनकी पत्नी चारुलता ने बीएससी की डिग्री के बाद ह्यूमन रिसोर्स में पीजी किया है. संजू और उनकी पत्नी चारुलता सामान्य जिंदगी जीने में विश्वास रखते है. दोनों केरल के तिरुवनंतपुरम में एक सादे समारोह में विवाह के बंधन में बंधे थे. इस शादी कुल 30 लोग ही शामिल हुए थे. शादी की दूसरी सालगिरह पर संजू सैमसन ने वाइफ चारुलता के साथ अपनी फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज हमलोगों के द्वारा लिए सबसे अच्छे निर्णय को मनाते हैं. शादी की सालगिरह मुबारक हो माय हार्ट.’
Today we celebrate the best decision WE ever made !!!Happy Anniversary My ❤️ pic.twitter.com/QyE3fXrc5C
— Sanju Samson (@IamSanjuSamson) December 22, 2020
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर फीका रहा सैमसन का प्रदर्शन
आईपीएल 2020 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज में शामिल किया गया था. कप्तान विराट कोहली ने उन पर भरोसा करते हुए तीन मैचों में मौका दिया. हालांकि सैमसन इस मौके को भुना नहीं पाए. वह तीन पारियों में क्रमश: 23, 15 और 10 रन नही बना सके.
यह भी पढे़ं:
IND VS AUS: सिडनी टेस्ट पर मंडराया कोरोना का खतरा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ये नया प्लान
IND VS AUS: रवींद्र जडेजा को मिली कोच रवि शास्त्री से दूर रहने की सलाह, जानिए वजह
एक समय थे एमएस धोनी के दावेदार
आईपीएल में 2 शतकों की बदौलत 2500 से ज्यादा रन बना चुके संजू सैमसन एक समय टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के तौर पर उभरे थे. उन्होंने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया था. हालांकि प्रदर्शन में स्थिरता नहीं होने की वजह से सैमसन को टीम में जगह नहीं मिल पाई. उन्होंने भारत की तरफ से सात टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला है जिसमें वह सिर्फ 83 रन ही बना सके हैं.