सीएम शिवराज ने किया वादा: समय पर 10 हजार का लोन चुकाया तो 20 हजार, फिर 50 हजार तक ऋण देंगे

सीएम शिवराज ने किया वादा: समय पर 10 हजार का लोन चुकाया तो 20 हजार, फिर 50 हजार तक ऋण देंगे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

  • राज्य स्तरीय ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना का ऋण वितरण कार्यक्रम

स्ट्रीट वेंडर योजना में 10 हजार रुपए का लोन समय पर चुकाने वालों को आगे बढ़ाने के लिए फिर से 20 हजार और उसे समय पर वापस करने पर 50 हजार रुपए तक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

राज्य सरकार इसका इंतजाम करेगी। यह वादा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किया।

उन्होंने 20 हजार ग्रामीण स्ट्रीट वेंडरों के खातों में सिंगल क्लिक से 10-10 हजार रुपए की ब्याज मुक्त ऋण राशि पहुंचाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह शहरों में कई जगह हाकर्स कार्नर बनाए गए हैं, उसी तरह गांवों में भी बनाए जाएंगे। वहां स्ट्रीट वेंडर अपना व्यवसाय कर सकेंगे। जिन स्ट्रीट वेंडरों के पास गुमटी-ठेला नहीं होगा, उन्हें सामान बेचने की सुविधा भी दी जाएगी।



Source link