सुझाव: डोकरीखेड़ा, सतधारा क्षेत्र में पर्यटन स्थल विकसित होने की संभावना

सुझाव: डोकरीखेड़ा, सतधारा क्षेत्र में पर्यटन स्थल विकसित होने की संभावना


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिपरिया। डोकरीखेड़ा बांध इन दिनों लोगों की पहली पसंद बना है।

  • पर्यावरण प्रेमी ने अधिकारियाें को लिखा था पत्र, नहीं निकला हल

रेनीखेड़ा की दूधेर नदी से लेकर सतधारा, डोकरीखेड़ा, छोटी अनहोनी क्षेत्र को मिलाकर पर्यटन का एक नया क्षेत्र विकसित किए जाने अच्छी संभावना है। यह सुझाव पर्यावरण से जुड़े जैन मंदिर गली पिपरिया निवासी गोपाल गांगूड़ा के द्वारा दिया गया है। उन्होंने इस बारे में पूर्व में भी अधिकारियों से पत्राचार किया था। जिस पर सकारात्मक पहल नहीं हो पाई।

गांगूड़ा का कहना है कि डोकरीखेड़ा डेम में जल पर्यटन की अपार संभावना है और गर्मियों में भी डेम की नदी में 10 से 30 फीट गहरे पानी का एक लंबा गलियारा मौजूद रहता है। जिसमें जल क्रीड़ा की गतिविधियां संचालित की जा सकती हैं। डेम के चारों तरफ पहाड़ियां हैं जिसकी वजह से यह बहुत सुंदर दिखाई देता है। यहां पर एक गार्डन विकसित कर वहां बैठक व्यवस्था बनने पर पर्यटक आकर्षित होंगे। अभी जब डेम पर कोई सुविधा नहीं है तब भी स्थानीय लोग सपरिवार बड़ी संख्या में जा रहे हैं। सुविधाएं मिलने पर लोगों का आना बढ़ेगा।

इसी डोकरीखेड़ा डेम से तीन किमी आगे छोटी अनहोनी में बहता हुआ गर्म पानी का एक कुंड है जो हर वर्ष हजारों लोगों को अपनी ओर खींचता है। यहां पर महिलाओं के लिए उचित व्यवस्था कर दी जाए और कुंडों की नियमित सफाई की जाए तो यह स्थान विकसित हो सकता है। यहीं पर गर्म पानी का एक स्विमिंग पूल भी बनाया जा सकता है जिसे सशुल्क संचालित किया जाए।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जंगल सफारी और पैदल ट्रैकिंग की भी बहुत संभावनाएं हैं। डोकरीखेड़ा से अनहोनी होते हुए पर्रासपानी जंगल हाइवे विकसित हो सकता है। इसी प्रकार कालाखेत क्षेत्र में भी जंगल सफारी की दृष्टि से पर्यटन की दिशा में काम किया जा सकता है। रैनीखेड़ा, छिंदवाड़ा, दुधेर नदी जो कि झिरिया रोड पर 8 किलोमीटर है वह, देनवा की सतधारा, डोकरीखेड़ा, छोटी अनहोनी और जंगल सफारी इन सभी को अगर मिला दिया जाए तो पर्यटन का एक नया क्षेत्र विकसित होगा। इससे पचमढ़ी आने वाले लाेगाें काे पर्यटन के लिए एक और जगह उपलब्ध हो सकेगी।



Source link