स्टीव स्मिथ का MCG का रिकॉर्ड देख बोली राजस्थान रॉयल्स-खुश हों या दुखी

स्टीव स्मिथ का MCG का रिकॉर्ड देख बोली राजस्थान रॉयल्स-खुश हों या दुखी


मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर स्टीव स्मिथ चार शतक लगा चुके हैं.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground ) पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का रिकॉर्ड बेहद खतरनाक है. साल 2014 के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ यहां भारत के खिलाफ शतक भी लगा चुके हैं.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 22, 2020, 1:46 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को आठ विकेट से मात दी है. दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के घर लौटने और मोहम्मद शमी के चोटिल होने की वजह से भारत की राह मुश्किल मानी जा रही है. इसके अलावा मेलबर्न के मैदान पर भारतीय गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से भी बचकर रहना होगा. मेलबर्न स्टीव स्मिथ का पसंदीदा मैदान हैं.

मेलबर्न में जमकर बोलता है स्टीव स्मिथ का बल्ला
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर स्टीव स्मिथ ने अब तक 113.5 की औसत से 908 रन बनाए हैं. इस मैदान पर स्मिथ चार शतक और तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने स्मिथ के इस आंकड़ों को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को बॉक्सिंग डे टेस्ट में इस वेन्यू पर और अधिक सफलता मिलेगी? आईसीसी के ट्वीट पर राजस्थान रॉयल्स ने मजेदार जवाब दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने आईसीसी को जवाब देते हुए लिखा, पता नहीं खुश होना चाहिए या दुखी. बता दें कि आईपीएल में स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान हैं.

मेलबर्न में भारत के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं स्मिथमेलबर्न में स्टीव स्मिथ ने पहला शतक भारतीय टीम के खिलाफ ही जड़ा था. उन्होंने साल 2014 के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाफ 192 रनों की पारी खेली थी. हालांकि यह टेस्ट विराट कोहली के 169 और 54 रनों की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने ड्रॉ करा लिया. भारत के अलावा स्मिथ इस मैदान पर वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ शतक बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

IND VS AUS: सिडनी टेस्ट पर मंडराया कोरोना का खतरा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ये नया प्लान

IND VS AUS: रवींद्र जडेजा को मिली कोच रवि शास्त्री से दूर रहने की सलाह, जानिए वजह

भारत के खिलाफ बेजोड़ है स्मिथ का रिकॉर्ड
वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ खूब रन बनाते हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में 79.5 की औसत से 1431 रन बनाए है. स्मिथ ने भारत के खिलाफ 22 पारियों में सात शतक और तीन अर्धशतक जड़ा है. हालांकि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम स्टीव स्मिथ के बल्ले पर अंकुश लगाने में सफल रही. पहली पारी में वह सिर्फ एक रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हुए जबकि दूसरी पारी में नाबाद रहते हुए इतने ही रन बनाए.





Source link