हाल में इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि स्मिथ को दोबारा कप्तान नियुक्त किया जा सकता है (AP)
साउथ अफ्रीका में 2018 के गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के कारण स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया गया था और सीए ने टिम पेन को कप्तान नियुक्त किया था
इस बारे में जब बोर्ड के नजरिये के बारे में पूछा गया तो सीए के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने क्रिकइंफो से कहा कि सबसे पहले तो हमारे पास मेग, एरॉन फिंच और टिम पेन के रूप में तीन शानदार कप्तान हैं. कुछ शानदार युवा नेतृत्वकर्ता सामने आ रहे हैं. इसलिए यह स्टीव के जिम्मेदारी संभालने से नहीं जुड़ा है, यह कुल मिलाकर सर्वश्रेष्ठ को जिम्मेदारी देने से जुड़ा है.
उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ युवा हैं और जब वह जिम्मेदारी संभाल रहे थे तो अच्छे कप्तान थे. किसी भी उत्तराधिकारी के लिए योजना की जरूरत होती है. क्या विशिष्ट रूप से अगले कप्तान को लेकर एक बोर्ड के रूप में हमने बैठक की है? नहीं, ऐसा नहीं हुआ है. एडिंग्स ने कहा कि सीए ने पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न खिलाड़ियों को उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है और जब पेन के उत्तराधिकारी को चुनने का समय आएगा तो हम चयनकर्ताओं की सिफारिश पर गौर करेंगे.
नए साल के शुरुआत में करेंगे रॉबर्ट्स के उत्तराधिकारी की तलाशपेन टेस्ट जबकि एरोन फिंच सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम की अगुआई प्रभावी तरीके से कर रहे हैं और ऐसे में सीए नए कप्तान को लेकर इंतजार कर सकता है, लेकिन खेल की संचालन संस्था ने पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स के उत्तराधिकारी की तलाश की प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई है.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: विराट कोहली की गैरमौजूदगी भारत के लिए बड़ा नुकसान- स्टीव स्मिथ
जमानत मिलने के बाद सुरेश रैना ने बताया खुद को निर्दोष, कहा- सिर्फ डिनर करने गया था
एडिंग्स ने कहा कि इस समय निक हॉक्ले शानदार काम कर रहे हैं, उन्होंने उस समय क्रिकेट का आयोजन किया, जब हम सोच रहे थे कि हम ऐसा कैसे करेंगे, लेकिन उन्होंने काफी मुश्किल हालात में ऐसा किया. उन्होंने और बाकी टीम ने शानदार काम किया. उन्होंने कहा कि हम नए साल की शुरुआत में प्रक्रिया शुरू करेंगे.