Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकर आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली के बाद नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। 21 मप्र एनसीसी बटालियन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। रैली को बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एनजेएस सिधु के निर्देशानुसार सूबेदार मेजर अनिल कुमार ने हरी-झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बटालियन परिसर से शुरू हुई। रैली के बाद कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी समाज को अपनी छोटी-छोटी आदतों में सुधार कर स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही कुछ कैडेट्स ने सैलाना बस स्टैंड स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा की साफ-सफाई भी की। बटालियन के बीएचएम खुर्शीद खान, हवलदार चंद्रपाल सिंह, रविंद्र पुष्पद, चंदन परमार सहित अन्य मौजूद थे।
गंगासागर कॉलोनी में एड्स से बचाव की जानकारी दी
रतलाम | एचआईवी एड्स जागरूकता व एचआईवी जांच प्रोत्साहन माह का आयोजन किया गया। नेशनल कैडेट कोर गंगासागर कॉलोनी में एड्स से बचाव की जानकारी दी। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. यागेश निखरा, सूबेदार मेजर अनील कुमार, टीबी एचआईवी को-ओडिनेटर जयसिंह सिसौदिया ने एड्स से बचाव के बारे में बताया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी। चित्रकला प्रतियोगिता के साथ-साथ निबंध लेखन प्रतियोगिता भी हुई। आभार मनीष शर्मा ने माना।