वसीम जाफर ने अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग XI को लेकर सीक्रेट मैसेज दिया. Wasim Jaffer, Ajinkya Rahane (Instagram)
वसीम जाफर ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए एक कूट संदेश ट्वीट किया है और दूसरे टेस्ट मैच के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) और केएल राहुल (KL Rahul) को चुनने का सुझाव दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 22, 2020, 10:40 AM IST
पूर्व क्रिकेटर इस बात पर अपनी राय दे रहे हैं कि अगले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होनी चाहिए और वसीम जाफर (Wasim Jaffer) भी अब फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. वह इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं और हमेशा अपने मजेदार मीम्स की वजह से ट्रेंड करते रहते हैं. इस बार भी जाफर एक दिलचस्प तरीका लेकर आए हैं, जिसमें उन्होंने अजिंक्य रहाणे को बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए दो खिलाड़ियों को चुनने का सुझाव दिया है.
IND VS AUS: सिडनी टेस्ट पर मंडराया कोरोना का खतरा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ये नया प्लान
IND VS AUS: रवींद्र जडेजा को मिली कोच रवि शास्त्री से दूर रहने की सलाह, जानिए वजहवसीम जाफर ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए एक कूट संदेश ट्वीट किया है और दूसरे टेस्ट मैच के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) और केएल राहुल (KL Rahul) को चुनने का सुझाव दिया है. जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा-प्रिय अजिंक्य रहाणे. यहां आपके लिए एक छिपा हुआ संदेश है. बॉक्सिंग डे के लिए शुभकामना. उन्होंने साथ ही यूजर्स से कहा कि आप लोग भी मैसेज डिकोड कर सकते है. दरअसल, इस मेसेज में जो छिपा हुआ संदेश है- शुभमन गिल और लोकेश राहुल को टीम में शामिल करो (PICK GILL AND RAHUL). वसीम जाफर ने जो वाक्य लिखा है- उसके पहले अक्षर को जोड़कर यह संदेश पूरा हुआ है.
Dear @ajinkyarahane88, here’s a (hidden) message for you. Good luck for Boxing Day!PeopleInCricketKnowGriefInLifeLingersAplentyNeverDabbleRiseAndHandcraftUniqueLegacyPS: you guys are open to have a go and decode the msg too 😉#INDvsAUS #AUSvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 21, 2020
मेलबर्न टेस्ट में होंगे चार बदलाव:
भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी दूसरे टेस्ट के लिए कुछ बदलाव करने के लिए तैयार है. विराट कोहली और मोहम्मद शमी के बाहर होने की वजह से इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट तो शामिल होंगे. इसके साथ ही पृथ्वी शॉ और ऋद्धिमान साहा को भी ड्रॉप करने की तैयारी है. दोनों बल्लेबाज एडिलेड में पहले टेस्ट में ज्यादा कुछ नहीं कर सके. ऐसे में उम्मीद है कि शुभमन गिल और केएल राहुल के साथ स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की उम्मीद जताई जा रही है.