Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- चिखली पुनर्वास के दो दर्जन से अधिक युवाओं ने एसडीएम व सीईओ को सौंपी शिकायत
विकासखंड की ग्राम पंचायत भंवरली अंतर्गत ग्राम चिखली पुनर्वास में घटिया सीसी रोड व नाली निर्माण से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक के विरूद्ध शिकायत की। ग्रामीणों ने शिकायत में कहा वर्ष 2017-18 में 19.30 लाख रुपए की लागत से गांव की प्रमुख सड़क का निर्माण किया। जो साल भर में घटिया सामग्री के उपयोग किए जाने के कारण बिखर चुकी है। इसी तरह निर्मित नाली टूट जाने से निकासी का पानी लोगों के घरों के सामने फैल रहा है। ग्रामीणों ने पंचायत में व्याप्त अनियमितता की जांच किए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा की राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सहित अन्य जनकल्याण कारी योजनाओं ने सरपंच सचिव की मनमानी को लेकर पूर्व में तत्कालीन सीईओ केएल सोलंकी से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं गई। उस समय जब सड़क व नाली निर्माण के दौरान जनपद के जिम्मेदार अधिकारी व उप यंत्री कार्रवाई करते तो आज ग्रामीणों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। दूसरी बार जनपद के अधिकारियों द्वारा जांच कर सरपंच, सचिव के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर कलेक्टर व जिप सीईओ के कार्यालय में ग्रामीण धरना देंगे।
ग्रामीण बोले- पहुंच मार्ग 16 साल में नहीं बना
ग्रामीणों ने कहा की इंदिरा सागर बांध परियोजना के तहत चिखली पुनर्वास स्थल पर एनएचडीसी ने करीब 250 से ज्यादा परिवारों को बसाया लेकिन विस्थापित परिवारों की प्रमुख समस्या का आज तक समाधान नहीं किया गया। पुराने राज्य मार्ग 15 से गांव तक 4.5 किमी पहुंच मार्ग 16 वर्षों में नहीं बनाया गया। इससे ग्रामीणों को बारिश के दिनों में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पहुंच मार्ग निर्माण के लिए सरपंच से लेकर मंत्री तक और सचिव से लेकर कलेक्टर तक गुहार लगा चुके हैं। लेकिन परिणाम शून्य हैं। ग्रामीणों के पास आंदोलन ही अब एक मात्र विकल्प बचा है। जिसकी तैयारी हम लोग कर चुके हैं। इस अवसर पर सतीश राजपूत, रतन सिंह चावड़ा, रितेश सोलंकी, विजय सिंह इरलावत, सुभाष मीणा, बबलू सोनर, अंकित मीणा, नवीन विश्वकर्मा, गिरीश सोलंकी, मुकेश चावड़ा, राजेश राजपूत, सुनील इर्लावत, नैन सिंह चावड़ा, मुकेश चावड़ा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
गड़बड़ी मिलने पर करेंगे कार्रवाई
^ग्रामीणों ने कार्यालय में शिकायत दी है। पंचायत के निर्माण कार्यों की जांच कराई जाएगी। गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
प्रवीण कुमार इवने, सीईओ जनपद पंचायत हरसूद