किसानों से धोखाधड़ी: गांव में ऑफिस खोल 70 लाख की उपज खरीदी, बिना भुगतान किए भागा व्यापारी, एफआईआर

किसानों से धोखाधड़ी: गांव में ऑफिस खोल 70 लाख की उपज खरीदी, बिना भुगतान किए भागा व्यापारी, एफआईआर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिवनीमालवा/ हाेशंगाबाद15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • नए कृषि कानून की आड़ में किसानाें से धोखे का होशंगाबाद जिले में 12 दिन में दूसरा मामला उजागर

नए कृषि कानूनाें के लागू हाेते ही जिले में किसानाें से धाेखाधड़ी और ठगी का 12 दिन में दूसरा मामला सामने आया है। इस बार सिवनीमालवा के नंदरवाड़ा गांव में इंदाैर के कथित व्यापारी आदित्य राज काेबरा ने नए कानून का फायदा उठाकर 60 किसानाें से करीब 70 लाख की मूंग, धान, मक्का, गेहूं की खरीदी की और बिना भुगतान के भाग निकला।

अपने साथ ठगी का अहसास हाेने के बाद किसान सामने आए हैं। मंगलवार काे सिवनीमालवा थाना और एसडीएम ऑफिस पहुंचकर व्यापारी आदित्य राज काेबरा की शिकायत कर उपज के रुपए दिलाने की मांग की। किसानों के मुताबिक व्यापारी नंदरवाड़ा में किराये से रहने आया।

ऑफिस खोला और कुछ किसानों को लगभग 4 से 5 हजार रुपए देकर 5 दिन की उधारी में उपज खरीदी। 5 दिनों के अंदर आधा भुगतान करता रहा। इसके बाद 15 दिनों पूरा भुगतान करने का आश्वासन देकर भाग गया। एसपी संतोष सिंह गौर ने बताया व्यापारी आदित्य राज कोबरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

जानें किसान उत्पादन, व्यापार और वाणिज्य अधिनियम

ये फायदे का दावा: किसानों को उपज पसंदीदा स्थान और व्यापारी को बेचने की सुविधा है। मंडी से बाहर किसान कहीं भी उपज बेच सकता है। इसमें ऑनलाइन विक्रय भी शामिल है। इसमें समर्थन मूल्य की कोई बंदिश नहीं है। इस कानून के तहत किसान को तीन दिन में भुगतान की गारंटी देता है।

व्यापारी के लिए यह फायदा: किसान उत्पादन, व्यापार और वाणिज्य अधिनियम के तहत व्यापारी को न लाइसेंस लेना जरूरी है और न मंडी को टैक्स देना। इसी का फायदा उठाकर व्यापारी ने नंदरवाड़ा में ऑफिस खोलकर किसानों से खरीदी की। कुछ किसानों को एडवांस भुगतान और टोकन अमाउंट दिया।

व्यापारी आदित्य राज काेबरा ने अपने साथी आलोक और विजय से परिचय कराया। धान खरीदी के लिए एडवांस 40 हजार दिए। 40 हजार का भुगतान बाकी है।
अजीत कुमार

पीड़ित किसान बाेले –

60 हजार 250 रुपए की धान व्यापारी और उसके साथियाें ने खरीदी थी। एक भी रुपए का भुगतान नहीं किया। अब व्यापारी गांव में भी नहीं है।
सुखलाल कुशवाह

38 क्विंटल धान खरीदी थी 7 दिन में भुगतान करने का कहा था। विजयशंकर ने भी 90 हजार की 60 क्विंटल मक्का बेची थी। एक रुपए भी नहीं मिला है।
– नंदलाल कुशवाह

32 क्विंटल गेहूं और 14 क्विंटल 80 किलों धान व्यापारी काे बेची थी। अब तक 95 हजार रुपए का पेमेंट बकाया है। एक रुपए भी नहीं दिया है।
प्रकाश, किसान

नए कानून कानून का विस्तृत अध्ययन किया जाएगा। व्यापारी आदित्य राज काबरा नाम का है, जो कुछ महीनों पहले नंदरवाड़ा आया था। उसका माेबाइल नंबर ट्रेस किया है। व्यापारी से बात हाे गई है। वह बुधवार को सिवनीमालवा अाएगा। किसानाें काे उनकी उपज की राशि दिलाई जाएगी। -अखिल राठाैर, एसडीएम



Source link