- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Collector Issued Show Cause Notice To 6 Constables Including Assistant Excise Officer, Will Have To Give Reply In Two Days
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम ने दबिश दी तो टेबल पर सजी मिली शराब।
छह बार-पब को सील करने की कलेक्टर की सख्त कार्रवाई के 48 घंटे में ही निपानिया का बैकयार्ड कैफे कायदों को तोड़कर चलता मिला। सोमवार रात 11 बजे एसडीएम अक्षय सिंह मरकाम के नेतृत्व में दबिश दी, तो यहां 50 से ज्यादा युवा पार्टी करते मिले। इसमें आधे से ज्यादा 21 साल से कम उम्र के थे। नाच-गाना चल रहा था और युवा शराब पी रहे थे। टेबलों के अलावा पार्किंग में भी कुछ लोग शराब पीते मिले। कैफे कर्मचारियों से लाइसेंस मांगा, तो वे नहीं दिखा सके। एसडीएम ने तुरंत इसे बंद करवाया और अफसरों को बुलाकर आबकारी एक्ट में केस दर्ज कराया। होटल संचालक के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया जा रहा है।
मामले में कलेक्टर मनीष सिंह ने क्षेत्र के सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव द्विवेदी, उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत रामटेके, आरक्षक केके भदौरिया, अरविंद शर्मा, होशियार सिंह राजपूत, विपुल खरे को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है। कलेक्टर ने नोटिस में कहा है कि कैफे में शराब परोसी जा रही थी, इतनी बड़ी लापरवाही और उदासीनता पर क्यों न आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
दाढ़ी-मूंछ भी नहीं, कर रहे थे नशा
एसडीएम अक्षय सिंह मरकाम ने बताया कि सूचना पर बैकयार्ड कैफे में पहुंचा, तो चौंक गया। 50 में से आधे ऐसे होंगे, जिनकी दाढ़ी-मूंछ भी ठीक से नहीं आई। कैफे के भीतर और बाहर शराब परोसी व पी जा रही थी। संचालक के पास बार लाइसेंस नहीं मिला।