- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Killing Of A 60 year old Woman, Dead Body Found In A Room Under Construction For Over A Month, Captured In Suspicious CCTV Footage
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच करते पुलिस अधिकारी।
- तिलवारा क्षेत्र के अंधियारी बाग स्थित निर्माणाधीन मकान का मामला, मंगलवार से लापता थी वृद्धा
मंगलवार से लापता 60 वर्षीय वृद्धा की 27 घंटे बाद निर्माणाधीन मकान में लाश मिली है। वृद्धा के सिर में नुकीले पत्थर या औजार से वार कर हत्या की गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो एक 40 से 45 वर्ष का संदेही उसके साथ जाते हुए दिखा है। पुलिस उक्त संदेही को तलाश रही है। मकान का निर्माण एक महीने से बंद था। बुधवार को मकान मालिक लेबर लेकर काम कराने पहुंचा, तो लाश देख पुलिस को डायल-100 पर सूचना दी।

घटनास्थल की जांच करती पुलिस।
बेटी पहुंची थी गुमशुदगी दर्ज कराने, मिली मां की लाश
वृद्धा की पहचान शास्त्रीनगर बड़ा पत्थर निवासी रजनी ने अपनी मां सियाबाई (60) के रूप में की। वह बुधवार को थाने मां की गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंची थी, तभी निर्माणाधीन मकान में लाश मिलने की खबर पर वह मौके पर गई। उसी ने लाश की पहचान मां के रूप में की। रजनी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां सियाबाई और पिता खूबचंद विश्वकर्मा मजदूरी करते हैं। सियाबाई मंगलवार सुबह आठ बजे घर से मजदूरी करने निकली थी, तब से उसका पता नहीं चला। रात में पिता के साथ उसने मां को तलाशा भी था।

इस निर्माणाधीन मकान में मिली लाश।
एक महीने बाद काम शुरू करने पहुंचा था
तिलवारा टीआई सतीश पटेल के मुताबिक निर्माणाधीन मकान विजय नगर निवासी आदित्य तिवारी का है। एक महीने से काम बंद था। सुबह 11 बजे वह मकान का निर्माण कराने लेबर लेकर पहुंचा था। एक लेबर मकान के प्रथम तल पर बने कमरे में गया, तो वहां वृद्धा की लहूलुहान लाश पड़ी थी। उसने शोर मचाकर आदित्य को बताया।
डॉग स्क्वॉड टीम भी पहुंची
वृद्धा की हत्या की खबर पाकर मौके पर एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, सीएसपी बरगी, टीआई तिलवारा, एफएसएल टीम, व डॉग स्क्वॉड टीम पहुंची। डॉग स्क्वॉड घटनास्थल से कुछ दूर तक गया। पुलिस ने वहां रहने वाले के बारे में पता किया, तो वह गायब मिला। एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिली है। इस फुटेज में 45 की उम्र का एक संदेही वृद्धा के साथ जाते हुए दिख रहा है। टीआई ने बताया कि शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।