ऐपल जल्द लॉनच करेगी बिना ड्राइवर वाली कार.
ऐपल (Apple) बिना ड्राइवर वाली कार का निर्माण टाइटन (Titan) परियोजना के तहत कर रही है. जिसकी शुरुआत कंपनी ने 2014 में की थी. वहीं ऐपल ने इस कार की कीमत को कम करने के लिए बैटरी (battery) को नए तरीके से डिजाइन करना शुरू किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 23, 2020, 5:35 PM IST
टेस्ला के पूर्व कर्मचारी को सौंपी कमान- ऐपल ने बिना ड्राइवर के चलने वाली कार के निर्माण की ज़िम्मेदारी डग फील्ड को सौंपी है. डग फील्ड इससे पहले टेस्ला को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जहां उनके पर कई बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी थी. आपको बा दें ऐपल ने बिना ड्राइवर वाली कार के निर्माण के लिए डग फील्ड को 2018 में हायर किया था.
यह भी पढ़ें: Tata Altroz Turbo जनवरी में होगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
कार की कीमत कम करने के लिए उठाए ये कदम- ऐपल बिना ड्राइवर वाली कार का निर्माण टाइटन परियोजना के तहत कर रही है. जिसकी शुरुआत कंपनी ने 2014 में की थी. वहीं ऐपल ने इस कार की कीमत को कम करने के लिए बैटरी को नए तरीके से डिजाइन करना शुरू किया है. इसके साथ ही इस बैटरी को ज्यादा पावर फुल बनाने की कोशिश की जा रही है. जिससे कार एक बार चार्ज होने के बाद कई किलोमीटर तक चल सकें. यह भी पढ़ें: लॉन्च होते ही Royal Enfield Meteor 350 ने बनाया ये रिकॉर्ड, इसकी अभी तक इतनी यूनिट हुई सेल
अल्फाबेट इंक को देगी ऐपल टक्कर- यदि ऐपल की ये कार सफलता पूर्वक लॉन्च हो जाती है. तो कंपनी आने वाले दिनों में वाहन निर्माण के क्षेत्र में उतर कर दिग्गज कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी. इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है अल्फाबेट इंक का जिसने पिछले दिनों ही ड्राइवर रहित वाहन यानि रोबो-टैक्सी का विकास किया है.