- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Drug Wali Aunty Preeti Jain Story; Aunty Preeti Going To Dubai To Celebrate New Year With Her Boyfriend
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर8 मिनट पहलेलेखक: हेमंत नागले
- कॉपी लिंक
ड्रगवाली आंटी प्रीति जैन अभी पुलिस रिमांड पर है।
युवाओं को नशे का एडिक्ट बनाने वाली ‘आंटी’ काजल जैन उर्फ प्रीति 24 दिसंबर तक पुलिस की रिमांड पर है। पुलिस प्रीति जैन और उसके साथियों से जितनी बारीकी से पूछताछ कर रही है, उतने ही नए खुलासे हो रहे हैं। पूछताछ में आंटी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। अब पता चला है कि आंटी अपने ब्वॉयफ्रेंड और दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने दुबई जाने वाली थी। इसके लिए ट्रेवल एजेंट से बात हो चुकी थी और 31 दिसंबर को ये यहां से रवाना होने वाले थे। उधर, आंटी के घर की सर्चिंग में शानो शौकत के सभी सामान मिले हैं। उसे कपड़े का काफी शौक था, उसके यहां से हजार से ज्यादा ड्रेस मिली हैं। इसमें अकेले लहंगा चुनरी ही 250 के करीब हैं।

आंटी का घर, जहां पर शानो शौकत का सारा सामान मौजूद है।
सूत्रों की माने तो पूछताछ में खुलासा हुआ है कि प्रीति जैन 31 दिसंबर को दुबई घूमने जाने वाली थी। ट्रेवल एजेंट से बात कर इस ट्रिप की पूरी प्लानिंग हो चुकी थी। हालांकि 9 दिसंबर को विजय नगर क्षेत्र स्थित एक वाइन शॉप के पास ड्रग्स डिलीवरी के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई। बताया जाता है कि आंटी को फॉरेन टूर का बहुत शौक है। मलेशिया, दुबई, थाईलैंड, बैंकॉक उसके सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन में से हैं। जब भी अपने दोस्तों के साथ पार्टी के लिए जाना होता है प्रीति इन्हीं देशों को अधिकतर चुना करती थी।
आंटी के आलीशान बंगले के भीतर कुछ ऐसा था
बंगले के अंदर घुसते ही लेफ्ट साइड में एक सुसज्जित किचन है, जहां ग्लास सेट और डबल डोर फ्रीज है। कई ग्लास के और बोन चाइना के बर्तनों के सेट भी रखे हुए हैं। राइट साइड में एक बड़ा हाॅल है। जहां महंगा सोफा, डाइनिंग टेबल, एलसीडी और दो मछली एक्वेरियम रखे हुए हैं। यहीं से एक चढ़ाव है, जहां से ऊपरी मंजिल पर जाया जा सकता है। यहां पर दो अलग-अलग रूम बने हुए हैं। साथ ही एक स्टोर रूम भी बना रखा है।

ड्रगवाली आंटी प्रीति जैन से देर रात डीआईजी ने एक घंटे तक पूछताछ की।
बेटे यश को वीआईपी नंबर का शौक, आंटी काे नंबराें का शाैक नहीं
आंटी के फरार बेटे यश को महंगे मोबाइल के साथ ही वीआईपी नंबर रखने का भी शौक है। उसके पास पांच अलग-अलग मोबाइल हैं। उसका पसंदीदा नंबर 7 है। इसलिए उसके मोबाइल नंबर के आखिर पांच अक्षर 7 ही होते हैं। वह पेंटा 7 नंबर ही अपने पास रखता है। वहीं, प्रीति को नंबरों का इतना अधिक शौक नहीं है, लेकिन उसके पास भी चार अलग-अलग मोबाइल हैं।
लग्जरी गाड़ी का शौक, हाल ही में दिल्ली से खरीदी थी
आंटी और उसके बेटे को लग्जरी गाड़ी का शाैक है। हाल ही में उन्होंने एक लग्जरी कार खरीदी थी। उन्होंने इसे दिल्ली से लिया था। दिल्ली में ही आंटी का प्रेमी भी रहता है। वह ड्रग्स के साथ ही उससे मिलने अक्सर दिल्ली आती-जाती रहती थी। पुलिस दिल्ली की गाड़ी नंबर से भी उसके प्रेमी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस ने आंटी के साथ गिरफ्त में आए अन्य आरोपियों से भी पूछताछ की।
खाने के में खिचड़ी की मांग, घर में रखे मिले एक हजार जोड़ी ड्रेस
पुलिस रिमांड के दौरान प्रीति जैन की खाने में तो कोई अलग डिमांड नहीं है, लेकिन शाकाहारी होने से जरूर वह खिचड़ी खाने की बात कहती है। बताया जा रहा है कि 15 दिन से पुलिस रिमांड में होने के कारण भले ही आंटी कपड़े नहीं बदल पाई हो। लेकिन जब वह बाहर रहती थी तो दिनभर में समय मिलते ही ड्रेस चेंज हो जाया करता था। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके घर पर सर्चिंग के दौरान एक हजार से ज्यादा जोड़ कपड़े मिले। इसमें से अकेले ढाई सौ के करीब लहंगा चुनरी हैं।
बैंकों में आंटी के चार खाते मिले
प्रीति जैन का जहां रुपयों का लेनदेन नकद अधिक होता था, उसने बैंकों से अधिक ट्रांजेक्शन कभी नहीं किए हैं। पुलिस को उसके 4 बैंक खातों की जानकारी मिली है, लेकिन उसमें अधिक रुपए नहीं हैं। उसने यह बताया है कि वह रुपए का लेनदेन नकद ही करती थी। रुपया अधिकतर जो इस ड्रग्स की चेन बनी हुई है। वहीं, एक-दूसरे को रोटेट करते थे। अधिकतर वॉलेट का उपयोग किया जा रहा था।

आरोपी विक्की रशियन लड़की के साथ।
बेटे पर 20 हजार का इनाम घोषित
आंटी के बेटे यश जैन को आरोपी बनाने के बाद अब उस पर 20 हजार रुपए का इनाम भी पुलिस ने घोषित कर दिया है। आरोपी यश की तलाश में धार, मनावर, बड़वानी व आसपास के शहरों में पुलिस टीमों ने दबिश दी थी, लेकिन वह नहीं मिला। आरोपी यश को आखिरी बार बेटमा में ही देखा गया था। इसके बाद से वह पुलिस गिरफ्त से दूर है।
मुंबई-गोवा और दिल्ली तक फैला रखा था जाल
डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि आंटी ने बेटे के जरिए अधिकांश टूरिस्ट स्पॉट्स को भी कवर कर रखा था। मुंबई-गोवा और दिल्ली के अलावा शहर के आसपास से टूरिस्ट स्पॉट्स पर भी ये हाई-प्रोफाइल युवक-युवतियों के समूह को पार्टियों में नशा उपलब्ध कराते थे। वहीं, एसआईटी ने 26 संभावित आरोपियों की सूची बनाई है। इसमें से आठ आरोपियों को चिह्नित कर प्रकरण में उनके नाम बढ़ाए हैं, लेकिन धरपकड़ होने के कारण भी नामों का खुलासा नहीं कर रहे। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी लेकर इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।