दरिंदगी: इंदौर की मानसिक विक्षिप्त नाबालिग उज्जैन में सात दिन तक  500 रुपए में रोज होटलों में बिकती रही, दो दुष्कर्मियों के नाम बताए

दरिंदगी: इंदौर की मानसिक विक्षिप्त नाबालिग उज्जैन में सात दिन तक  500 रुपए में रोज होटलों में बिकती रही, दो दुष्कर्मियों के नाम बताए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • The Mentally Insane Minor Of Indore Continued To Be Sold In Hotels Daily In Ujjain For 500 Rupees For Seven Days, Telling The Names Of Two Criminals

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मानसिक विक्षिप्त किशोरी के साथ एक हफ्ते तक दुष्कर्म किया गया

  • होटल संचालकों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

उज्जैन में दरिदंगी की हद पार करने वाली एक दर्दनाक खबर बुधवार को सामने आई। इंदौर के नंदा नगर में रहने वाली 17 साल की मानसिक रोगी नाबालिक भटकते हुए 5 दिसंबर को उज्जैन आ गई। इसके बाद तो उसके साथ जो दरिंदगी शुरू हुई वह एक हफ्ते तक जारी रहा। दरिंदों ने उसे खूब नोचा। मन भर गया तो पांच-पांच सौ रुपए में होटलों में भी बेचा।

दरिंदगी की हदें पार करने वाली यह घटना सामने आने के बाद पुलिस भी सकते में आ गई। राम घाट क्षेत्र में लावारिस हालत में घूमते मिली नाबालिग को लोगों की सूचना पर ही पुलिस थाने लेकर आई। महाकाल थाने में उससे पूछताछ की गई तो लड़की ने इंदौर का पता बताया। उसके बताए पते को तलाशते हुए महाकाल पुलिस इंदौर पहुंची। घरवालों की रात भर खोजबीन की गई। बुधवार सुबह भी पुलिस इंदौर पुलिस की मदद से उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी रही लेकिन कुछ पता नहीं चला।

दो युवकों के नाम याद हैं

किशोरी को चाइल्डलाइन के माध्यम से बाल कल्याण समिति के समक्ष सुरक्षा में रखा गया है। महिला थाने में उसके बयान हुए, जहां नाबालिग ने बताया कि उससे मनोज व दुर्गेश नाम याद है। इसके अलावा अन्य को नहीं जानती। दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। एक राम घाट क्षेत्र में अमरूद के बगीचे में रखा और दुष्कर्म करता था। इसके बाद एक युवक उसे गोपाल मंदिर क्षेत्र में एक टापरी में ले गया। वहां रख कर उस दिन दुष्कर्म किया। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस ने लड़की के बयान दर्ज करते हुए दोनों युवकों के खिलाफ दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज कर लिया है। लड़की को बतौर सुरक्षा एक आश्रम में रखा गया है।

पांच सौ रुपए में होटलों में बेचते थे

नाबालिग के बयान में यह बात सामने आई है कि दुर्गेश उसे पांच-पांच सौ रुपए में होटलों में बेचने लगा था। महिला थाना प्रभारी ज्योति दिखित ने बताया कि किशोरी का मेडिकल कराया गया है और उसके बयान के आधार पर मनोज और दुर्गेश नाम के युवकों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए थोड़ी सी परेशानी आ रही है। जल्द ही उसके परिजनों का भी पता करेंगे। हफ्ते भर दरिदंगी करने के बाद किशोरी को लावारिस छोड़ दिया गया था। राम घाट क्षेत्र में कुछ लोगों ने उसे घूमते देखा तो पुलिस को खबर की। पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया था। वहां से उसे अंबोदिया स्थित एक आश्रम में भेज दिया गया।

होटल संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे

महिला थाना प्रभारी ज्योति दिखित ने बताया कि जिन होटलों में नाबालिग को बेचा गया, उन होटलों का पता लगाएंगे। उनके संचालकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेंगे।



Source link