बधाई: पीएम मोदी को बेटी की शादी का भेजा निमंत्रण, बदले में घर आया बधाई संदेश

बधाई: पीएम मोदी को बेटी की शादी का भेजा निमंत्रण, बदले में घर आया बधाई संदेश


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हरदा13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुरव मोहल्ले के एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी का आमंत्रण कार्ड पीएम नरेंद्र माेदी के नाम स्पीड पाेस्ट से भेजा था। प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम माेदी के हवाले से मंगलवार काे इस परिवार काे बधाई संदेश मिला।

दर्जी का काम करने वाले खेड़ीपुरा के मनोहरलाल माेराने ने उनकी बेटी रुचिता की 13 दिसंबर काे हाेने वाली शादी के लिए पीएम व सीएम काे परिवार सहित शामिल हाेने के लिए न्योता भेजा था। मंगलवार काे पीएम के नाम से बधाई संदेश मिला। इसमें लिखा है कि वर-वधु रुचिता और स्नेह को विवाह की बहुत बहुत बधाई। वर-वधु के दीर्घ, समृद्ध और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। पीएम के इस पत्र ने माेराने परिवार की खुशी बढ़ा दी।



Source link