बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह आज दोस्ताना मैच खेलेंगे.
आज अहमदाबाद के मोटोरा स्टेडियम (Motera Stadium) में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Saurav Ganguly) और सचिव जय शाह (Jay Shah) की टीमें आमने सामने होंगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 23, 2020, 11:01 AM IST
टेनिस बॉल से खेला जाएगा मैच
63 एकड़ जमीन में फैले अहमदाबाद का मोटोरा स्टेडियम इसी साल 750 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. 1 लाख दस हजार दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा है. फिर से बने इस स्टेडियम में अब तक कोई मैच नहीं खेला गया है. आज सौरभ गांगुली और जय शाह की टीमें यहां टेनिस बॉल से मुकाबला खेलेंगी ताकि पिज के मिजाज से लेकर मैदान तक को परखा जा सके. इस मैच का हिस्सा पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के अलावा सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष निरंजन शाह, कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश पटेल और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन भी होंगे.
डे नाइट टेस्ट की मेजबानी को तैयार मोटोरा स्टेडियमफरवरी में इंग्लैंड के टीम भारतीय दौरे पर चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने भारत आ रही है. अहमदाबाद के मोटोरा स्टेडियम में ही भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट (डे नाइट) मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा. इसके अलावा इसके अलावा इंग्लैंड सीरीज का चौथा टेस्ट (4-8 मार्च) भी यहीं खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. टी-20 सीरीज के सभी मैचों का आयोजन मोटेरा स्टेडियम में ही होगा.
यह भी पढ़ें:
मेलबर्न टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा तगड़ा झटका, दो दिग्गज खिलाड़ी दूसरे मैच से बाहर
बड़ी खबर: 30 दिसंबर को भारतीय टीम से ऑस्ट्रेलिया में जुड़ेंगे रोहित शर्मा
बीसीसीआई एजीएम में आईपीएल की नई टीमों पर होगी चर्चा
24 दिसंबर को होने वाली बीसीसीआई की आम सालाना बैठक में आईपीएल की दो नई टीमों के बारे में चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा नए चयनकर्ताओं का भी चुनाव होगा. बता दें कि चयन समिति के अध्यक्ष के साथ तीन नये चयनकर्ताओं का भी चुनाव होना है.