मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में जहांगिराबाद थाना क्षेत्र के निगरानीशुदा बदमाश के अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने जमींदोज किया है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में जहांगिराबाद थाना क्षेत्र के निगरानीशुदा बदमाश के अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने जमींदोज किया है.
वहीं रातीबड़ इलाक़े मे 25 करोड़ रुपये कीमती की 12 एकड़ शासकीय जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई, जिसमे 6 व्यक्तियों पर पांच मुकदमे दर्ज किए. इन्होंने मिलकर फर्जी दानपत्र बनाकर कई लोगों को ठगा था, जिसमें सरपंच पति भी आरोपी है. मोके पर ज़ब प्रशासन का अमला पहुंचा तो कुछ विवाद की स्थति बनी, मगर पुलिस प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई करते
हुए अवैध कब्जे को तोड़ा.
आरोपी गिरफ्ताररातीबड़ थाना क्षेत्र के कलखेड़ा गांव में सरकारी जमीन पर प्लॉट काटकर बेचने के मामले में पुलिस ने सरपंच मेहरूनिशा पति इसरार सहित अन्य लोगों पर 420 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाकर जिस जमीन को बेचा था. उस जमीन पर जो निर्माण हुआ था, उसे जिला प्रशासन ने जमींदोज कर जमीन को कब्जे में ले लिया है. यहां सरपंच मेहरूनिशा का पति इसरार व अन्य लोग फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को जमीन और मकान बेचते थे. इस मुहिम में जिला प्रशासन ने 87 खाली मकान, 5 दुकान, अवैध निर्माण, 3 गोदाम, 2 फैक्ट्री, एक अवैध छात्रावास को हटाया है. आरोपियों पर सरकारी भूमि के गलत दस्तावेज बनाकर लोगों को बेचने और फर्जी कागजात बनाकर सौदा करने का मामला दर्ज है.