मांग: खालवा को नगर परिषद बनाएं और कॉलेज खोला जाए

मांग: खालवा को नगर परिषद बनाएं और कॉलेज खोला जाए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • गुलाई क्षेत्र में पॉवर ग्रिड व जनजातीय किसानों को सोलर पंप दिए जाने के लिए मंत्री शाह ने सीएम चौहान को सौंपा पत्र

विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक खालवा के लिए मंगलवार अच्छी खबर सामने आई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से वन मंत्री विजय शाह ने खालवा ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाए जाने, खालवा मुख्यालय शासकीय महाविद्यालय खोलने, सुदूर वन क्षेत्र गुलाई में पॉवर ग्रिड स्थापित करने तथा विकासखंड में बिजली वितरण की निरंतरता को देखते हुए जनजातीय किसानों को सोलर पंप प्रदान किए जाने पर विस्तार से चर्चा की। इन सुविधाओं के मूर्त रूप लेने पर खालवा क्षेत्र के आदिवासियों को काफी लाभ मिलेगा व जनजातीय किसान आत्मनिर्भर बनेंगे। चर्चा के बाद सीएम चौहान को मंत्री शाह ने पत्र सौंपा। इस दौरान भाजपा नेता संतोष सिटोके भी मौजूद थे।
खालवा के साथ अन्य ग्राम भी जुड़ेंगे + वन मंत्री शाह काफी अरसे से खालवा पंचायत का उन्नयन कर नप गठित करने का प्रयास कर रहे हैं। सीएम से चर्चा के बाद इस प्रयास में तेजी आने की संभावना है। खालवा को नगर परिषद बनाए जाने के लिए काला पाठा पुनर्वास व सांवलीखेड़ा को भी शामिल किया जा सकता है। नप में 15-20 हजार मतदाता व कम से कम 15 वार्डों के लिए यह जरूरी है। नप गठन से खालवा, काला पाठा व सांवलीखेड़ा
को बेहतर मूलभूत सुविधा मिल सकेंगी।
महाविद्यालय उच्च शिक्षा में अजजा की रुचि बढ़ेगी
हरसूद महाविद्यालय में एक मात्र कॉलेज हरसूद मुख्यालय पर है। डूब के बाद खालवा रोशनी, खार क्षेत्र के हायर सेकंडरी पास करीब 400 छात्र-छात्रा हरसूद उच्च शिक्षा के लिए आते हैं। खालवा में महाविद्यालय की सौगात आदिवासी सहित ब्लॉक के अन्य वर्ग के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा में रुचि बढ़ा सकती है।
पॉवर ग्रिड व सोलर पंप चुनावी तैयारी
हालाकि मंत्री शाह चुनाव जीत कर आगामी चुनाव की चौसर बिछाने में माहिर हैं। व्यक्तिगत रूप से उनके हर प्रयास में उनकी चुनावी तैयारी की झलक साफ नजर आती है। गुलई वन क्षेत्र में करीब दो दर्जन से ज्यादा गांव आते हैं। घने जंगल के बीच वर्तमान घरेलू बिजली वितरण व्यवस्था बारिश तेज आंधी में बिगड़ जाती है। इसके सुधार में भी समय लगता है क्योंकि वन क्षेत्र में लाइन फाल्ट की तलाश कठिन कार्य होता है। ऐसे में गुलाई में पॉवर ग्रिड की वर्षों पुरानी मांग को शाह अब धरातल पर लाने में जुट गए हैं। साथ ही हमेशा कुछ नए कार्य के फंडे में माहिर मंत्री शाह ब्लॉक के जनजातीय किसानों को खेती के लिए निरंतर बिजली सप्लाई की दिशा में उन्हें सोलर पंप सरकार से प्रदान कराने की पहल सीएम से कर चुके हैं।
चुनावी तैयारी से इसे नहीं देखा जाना चाहिए
^इसको चुनावी तैयारी से नहीं देखा जाना चाहिए। खालवा मुख्यालय के लिए नगर परिषद व कॉलेज की दरकार है। जबकि गुलाई में पॉवर ग्रिड व आदिवासी किसानों को सोलर पंप उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा।
विजय शाह, वन मंत्री



Source link