शराब की लग्जरी तस्करी: जबलपुर पुलिस ने कार से जब्त की 10 पेटी अंग्रेजी शराब, गोटेगांव से ला रहा था शराब, तस्कर गिरफ्तार

शराब की लग्जरी तस्करी: जबलपुर पुलिस ने कार से जब्त की 10 पेटी अंग्रेजी शराब, गोटेगांव से ला रहा था शराब, तस्कर गिरफ्तार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Jabalpur Police Seized 10 Cases Of English Liquor From Car, Were Bringing Liquor From Gotegaon, One Arrested

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कार से जब्त 10 पेटी अंग्रेजी शराब

  • शहपुरा पुलिस की कार्रवाई, 63 हजार रुपए बताई जा रही जब्त शराब की कीमत

शहपुरा पुलिस ने बुधवार को एक कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत 63 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है। आरोपी गोटेगांव से शराब लेकर आ रहे थे।
बिलपठार रेलवे फाटक के पास दबोचा
जानकारी के अनुसार शहपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिलपठार स्थित रेलवे फाटक पर वाहनों की चैकिंग लगाई थी। उसी दौरान कार एमपी 2020 सीई 3364 गोटेगांव की ओर से आती दिखी। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो कार ड्राइवर मौके से उतर कर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ा कर उसे दबोच लिया।

इस लग्जरी कार में लाई जा रही थी शराब

इस लग्जरी कार में लाई जा रही थी शराब

रम व व्हिस्की लेकर आ रहा था कार में
आरोपी की पहचान करमेता माढ़ोताल निवासी पिंटू उर्फ पंकज श्रीवास्तव के तौर पर हुई। कार की तलाशी में पांच पेटी गोवा व्हिस्की और पांच पेटी गोवा रम जब्त किया। पुलिस की इस कार्रवाई में एसआई आरती मंडलोई, आरक्षक रामप्रकाश व श्याम बाबू की भूमिका रही। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पूर्व में भी गोटेगांव से शराब ला चुका है।



Source link