Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इटारसी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा की पुलिया पर कंटेनर ने बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक सवार युवक बोरतलाई गांव का संतोष सराठे था। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला। उसे केसला में पुलिस ने पकड़ा।
पुलिस के मुताबिक कंटेनर के अगले पहिए के नीचे बाइक एमपी 05 एबी 9408 पड़ी थी, जिसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जो बाइक संतोष सराठे चला रहा था वह होशंगाबाद आरटीओ में अखिलेश पाठक के नाम पर रजिस्टर्ड है।
आरोपी ड्राइवर कंटेनर लेकर भाग निकला। उसका कुछ लोगों ने पीछा भी किया। इटारसी से बैतूल रोड पर पथरौटा व केसला थाने में सूचना दी गई। तब तक कंटेनर शहर की सीमा से बाहर हो चुका था। आधे घंटे में केसला में कंटेनर को रोक लिया गया।