Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रात से ही शहर में धुंध छाने लगी थी
- न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है
- मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री रहा था
एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है। बुधवार सुबह की शुरुआत हल्की धुंध के साथ हुई, लेकिन उसके बाद आसमान में बादलों और धूप की आंख मिचौली शुरू हो गई। यही कारण रहा कि दिन और रात के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक रहा है। इसी तरह मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री रहा था। जिस कारण दिन और रात में ठंड का अहसास कम ही हुआ है।
ग्वालियर-चंबल अंचल में बीते तीन दिन में फिर से मौसम ने अपने मिजाज बदले हैं। लगातार बढ़ रही ठंड पर बादल और धूप ने ब्रेक लगा दिए हैं। यही कारण है कि अंचल में ग्वालियर व आसपास के जिले दतिया, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी और मुरैना में बीते तीन दिन में पारा 2 से 3 डिग्री तक उछला है। जिस कारण ठंड का असर कुछ कम हुआ है। मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय की माने तो अभी एक-दो दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है। क्योंकि अभी नया पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो रहा है। 25 दिसंबर को यह विक्षोभ अपना असर दिखाएगा। एक बार फिर उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फबारी होगी और उसका असर पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। ठंडी हवा चलेगी और इस कारण अंचल सहित शहर में फिर से तापमान नीचे की ओर जाएगा और ठंड बढ़ाएगा।
उतार चढ़ाव वाला रहा दिसंबर
अभी तक दिसंबर का महीना मौसम के हिसाब से काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है। पहले सप्ताह में जहां न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री तक पहुंच रहा था वह दूसरे सप्ताह में 16 डिग्री तक आ गया था, लेकिन तीसरे सप्ताह में यही तापमान नीचे गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जिस कारण हाड़ कंपा देने वाली ठंड का अहसास लोगों को हुआ पर बीते दो दिन से फिर पारा उछला है। आने वाले दो से तीन दिन में उसके फिर नीचे गिरने की संभावना मौसम विभाग जता रहा है।
फिलहाल बारिश नहीं
हल्के बादल जरुर आसमान में छा रहे हैं, लेकिन यह बारिश में बदलेंगे या नहीं इस पर मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है। बादल जरुर हैं, लेकिन इतने घने नहीं है कि बारिश में बदल सकें।