साइबर ठगी: पिज्जा ऑर्डर करने युवती ने किया कॉल, एप डाउनलोड कराकर ठगे 35 हजार रुपए

साइबर ठगी: पिज्जा ऑर्डर करने युवती ने किया कॉल, एप डाउनलोड कराकर ठगे 35 हजार रुपए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

एक युवती ने पिज्जा ऑर्डर करने के लिए गूगल सर्च कर निकाले डोमिनोज आउटलेट के नंबर पर कॉल किया। ऑर्डर देने के करीब 10 मिनट बाद दूसरे नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने युवती से ओटीपी पूछा। इसके बाद उसके खाते से रुपए कट गए। फिर एक एप डाउनलोड कराया तो भी खाते से पांच बार में 35 हजार रुपए निकल गए।

यह घटना दौलतगंज की रहने वाली तन्वी सिंघल के साथ हुई। उन्होंने मंगलवार शाम को पिज्जा ऑर्डर करने के लिए गूगल से डोमिनोज का नंबर निकालकर कॉल किया था। ऑर्डर देने के करीब 10 मिनट बाद दूसरे नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने तन्वी से ओटीपी पूछ लिया। इसके बाद उनके खाते से रुपए कट गए। तन्वी ने उसी नंबर पर कॉल किया तो एप डाउनलोड करने के लिए कहा। ऐसा करने पर भी रुपए कट गए।



Source link