Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
माखननगर। झंडा और मशाल सौंपते सोपास के सदस्य।
प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स एसाेसिएशन (साेपास) के सदस्याें ने अपनी समस्याओं के समाधान और स्कूल ना खाेले जाने के विराेध में मशाल यात्रा निकाली। 21 दिसंबर काे पिपरिया से होशंगाबाद तक मशाल यात्रा निकाली गई।
क्रमिक पैदल यात्रा दोपहर दो बजे सेमरी पहुंची। यात्रा में स्कूल संचालक जीतेन्द्र सिंह राजपूत, अभिनय सोनी, श्यामलाल वर्मा, कपिल रॉय, राजेश दुबे, प्रदीप साहू, राधा रमण मिश्र, भगवान पटेल, संदीप चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
सेमरी स्कूल के संचालकाें ने अपनी मांग स्कूल खोलो, आरटीई की फीस का भुगतान करो, स्कूल संचालकाें काे राहत पैकेज देने की मांग काे लेकर मशाल रैली आगे बढ़ी। बाबई में रैली विश्राम के लिए रुकी।
राजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया प्रशासन की ओर से पालकों के लिए स्पष्ट निर्देश ना देने के कारण स्कूल संचालकाें और अभिभावकाें के बीच भ्रम की स्थिति बनी है। आज साेपास की मशाल यात्रा हाेशंगाबाद पहुंचेगी जहां अपनी मांगाें काे लेकर स्कूल संचालक कलेक्टर काे ज्ञापन साैंपेंगे।