फ़ूड फेस्ट: फ़ूड फेस्ट और क्राफ्ट बाजार का तीन दिवसीय आयोजन 25 दिसंबर से पलाश में

फ़ूड फेस्ट: फ़ूड फेस्ट और क्राफ्ट बाजार का तीन दिवसीय आयोजन 25 दिसंबर से पलाश में


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फूड फेस्ट (फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा नाबार्ड के सहयोग से निगम की इकाई पलाश रेसीडेंसी भोपाल के परिसर में फूड फेस्टिवल और हैंडीक्राफ्ट बाजार का आयोजन करने जा रहा है। इस फेस्ट का शुभारंभ शुक्रवार 25 दिसंबर को किया जाएगा। यह जानकारी निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने देते हुए बताया कि इस मेले में लजीज व्यंजनों के साथ हस्तशिल्प की प्रदर्शनी एवं स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे। फ़ूड लवर्स और यंगस्टर्स के मनपसंद फ़ूड और हस्तशिल्प के उत्पाद का प्रदर्शन व विक्रय भी किया जाएगा। पलाश रेसीडेंसी के सीनियर मैनेजर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन में अनेक व्यंजनों के अलावा नाबार्ड के लगभग 50 स्व-सहायता समूह के माध्यम से हस्तशिल्प के उत्पादों को प्रदर्शित एवं विक्रय भी किया जाएगा। इस तीन दिवसीय आयोजन में रोजाना शाम को 7 से 9:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस फेस्ट में सीमित संख्या में प्रवेश हेतु 150 रुपए प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया जिसे फ़ूड स्टॉल्स में समायोजित किया जाएगा। यह तीन दिवसीय फेस्ट आम जन के लिए दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा।



Source link