- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- MSME Minister Omprakash Saklecha Gave Bharesa, Assurance Of Traders Kovid Guidelines Will Be Followed
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने दिया भराेसा
ग्वालियर व्यापार मेला 15 जनवरी से लगेगा। मंगलवार को मेला कारोबारी व कैट पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने यह भराेसा दिया। प्रतिनिधिमंडल ने सकलेचा से भाेपाल में मुलाकात की थी। इस दाैरान दौरान तय हुआ कि मेला 15 जनवरी से लगेगा।
व्यापारियों ने मंत्री के सामने आश्वासन दिया कि मेला में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। इस दाैरान कैट के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र जैन, मेला महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर सहित 25 लोग मौजूद थे।
दुकानें पिछले साल के बराबर ही होंगी पर सावधानी पर जोर
चर्चा के दौरान मंत्री श्री सकलेचा ने कहा कि हम मेले में दुकानें कम नहीं करेंगे। जितनी दुकानें अब तक लगती आई हैं उतनी ही दुकानें लगाने की अनुमति रहेगी। मंत्री ने कहा कि हर दुकानदार कोविड गाइडलाइन का पालन जरूर करें।
15 से मेला का आयोजन होगा
व्यापारियों से मेले को लेकर चर्चा हुई है और हम कोशिश कर रहे हैं कि 15 जनवरी से मेले का आयोजन कराया जाए। मेला पहले के स्वरूप में ही लगाया जाएगा। दुकानों की संख्या में कोई कमी नहीं की जाएगी।
-ओमप्रकाश सकलेचा, एमएसएमई मंत्री
मेले में छूट मिले, इसकी कोशिश है
प्रदेश के एमएसएमई मंत्री से मेले को लेकर पूरी बात हो चुकी है और 15 जनवरी से मेला आयोजित होगा। हम कोशिश कर रहे हैं कि मेले में रोड टैक्स छूट भी मिल जाए, ताकि मेले का कारोबार पिछली बार की तरह रहे।
– भूपेंद्र जैन, प्रदेश अध्यक्ष/कैट