- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Purchased Pistol cartridges From Khandwa For 15 Thousand, Sold Them In Jabalpur For 25 Thousand, Five Arrested
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एएसपी अगम जैन मामले का खुलासा करते हुए।
- अधारताल पुलिस की कार्रवाई, नाबालिग को छोड़कर अन्य सभी पेशेवर अपराधी
अधारताल पुलिस ने नाबालिग सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच पिस्टल और 10 कारतूस जब्त किए। आरोपियों में आर्म्स सप्लायर चूहा पांडे भी शामिल है। चूहा पांडे खंडवा से 10 से 15 हजार रुपए में पिस्टल व कारतूस लाकर शहर में 25 से 30 हजार रुपए में बेचता था। नाबालिग को छोड़कर अन्य सभी पेशेवर अपराधी हैं। सभी के खिलाफ पूर्व से प्रकरण दर्ज हैं।
एएसपी ने किया मामले का खुलासा
एएसपी अगम जैन ने बुधवार रात मामले का खुलासा किया। बताया कि मुखबिर की सूचना पर वेलकम कॉलोनी पटेलनगर सुहागी निवासी विवेक उर्फ चूहा पांडे (20) को गिरफ्तार किया। वह खंडवा से पिस्टल व कारतूस खरीद कर शहर में अलग-अलग लोगों को सप्लाई करता था।

आरोपियों से जब्त पिस्टल व कारतूस।
चूहा की निशानदेही पर चार और गिरफ्तार
उसने सुहागी निवासी अंशुल पांडे (20), पावर हाउस संजय नगर निवासी निर्भय उर्फ आदित्य कनौजिया (20), पुराना कंचनपुर निवासी अंकित उर्फ पौआ पटेल (20) व 16 वर्षीय अपचारी किशोर को एक-एक पिस्टल व दो-दो कारतूस बेचा था। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। चूहा के पास से भी एक पिस्टल व दो कारतूस जब्त किए गए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर जांच में लिया है।
पौआ पर हो चुकी है एनएसए की कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक विवेक उर्फ चूहा पांडे मुख्य सप्लायर के तौर पर सामने आया है। उसने शहर में अब तक कितने लोगों को पिस्टल कारतूस बेचे हैं, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। चूहा के खिलाफ 12 अपराध दर्ज हैं। अंकित उर्फ पौआ पटेल पर एनएसए की कार्रवाई हो चुकी है। इसके खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट के कुल 18 अपराध दर्ज हैं। आदित्य उर्फ निर्भय कनौजिया के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ के नौ और अंशुल पांडे के खिलाफ दो प्रकरण मारपीट के न्यायालय में लंबित हैं।