Gwalior: नए कृषि कानून के तहत हुई कार्रवाई, किसान का पैसा हड़पने वाले व्यापारी का घर नीलाम

Gwalior: नए कृषि कानून के तहत हुई कार्रवाई, किसान का पैसा हड़पने वाले व्यापारी का घर नीलाम


ग्वालियर में किसान का पैसा हड़पने वाले व्यापारी के घर को जिला प्रशासन ने नीलाम कर दिया है.

किसानों (Farmer) का 40 लाख लेकर भागने वाले बाजना गांव के व्यापारी (Merchant) बलराम सिंह परिहार के घर को प्रशासन (Administration) ने नीलाम किया है. इसके बाद व्यापारी की जमीन को नीलाम कर किसानों का पैसा (Money) दिया जाएगा.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 23, 2020, 3:54 PM IST

ग्वालियर. प्रदेश में नए कृषि कानून (Agricultural law) के बेहतर नतीजे दिखने शुरू हो गए हैं. प्रशासन ने ग्वालियर (Gwalior) में किसानों की धान का रुपया डकारने वाले व्यापारी का मकान नीलाम (House Auction) किया है. जिले के बाजना गांव के व्यापारी बलराम सिंह परिहार ने 17 किसानों से 40 लाख रुपए की धान खरीदी, लेकिन भुगतान करने के वक्त करोबारी परिवार सहित भाग निकला. किसानों की शिकायत पर पुलिस (Police) ने बलराम पर FIR दर्ज की थी. इसके बाद प्रशासन ने भगोड़ो व्यापारी के मकान की नीलामी की है.

जिले के बाजना गांव के व्यापारी बलराम सिंह परिहार ने नवंबर महीने में 17 किसानों से धान खरीदा था. व्यापारी ने धान की करीब 40 लाख रुपए की रकम किसानों को नहीं दी. जब किसनों ने व्यापारी पर रुपए देने का दबाव बनाया तो किसानों का रुपये डकार कर व्यापारी 6 दिसंबर को  परिवार समेत फरार हो गया.

MP में जनवरी में हो सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव, एक-दो दिन में होगा तारीख़ का ऐलाननए कृषि कानून के तहत हुई सख्त कार्रवाईकिसानों की शिकायत के आधार पर प्रशासन ने नए कृषि कानून के तहत बलराम सिंह पर FIR दर्ज की थी, जिसके बाद अब प्रशासन ने व्यापारी बलराम के बाजना गांव में स्थित मकान की नीमली की. ये मकान 1 लाख 45 हज़ार में नीलाम हुआ. इस नीलामी में मिली रकम से प्रशासन ने 2 किसानों की धान का रुपया चुकाया है. बाकी 15 किसानों की धान का बकाया चुकाने के लिए प्रशासन व्यापारी की जमीन भी नीलाम करेगा.

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर में नए कृषि कानून बनने के बाद पहली कार्रवाई की गई है. हमने पहले मामले के निपटारे के लिए सुलह बोर्ड का गठन किया था, लेकिन सुलह नहीं होने के बाद नए कानून की वजह से ही हम क्विक एक्शन कर सके हैं. जल्दी ही जमीन की नीलामी कर बाकी किसानों को भी बकाया राशि दी जाएगी.





Source link